
Dholi Meena in sea
Dholi Meena Virlal Video : यूरोप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं राजस्थान के दौसा जिले के निमाला गांव की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर धोली मीणा ( Dholi Meena) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बना हुआ है।
प्रवासी भारतीय धोली मीणा ( Dholi Meena) ने पीली लुगड़ी पहन कर समंदर में घोड़े पर सवारी करने का खूब आनंद लिया और इसका वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। इस वीडियो (Dholi Meena Virlal Video)में वे समंदर में अठखेलियां करती हुई नजर आ रही हैं। ध्यान रहे कि वे किसी न किसी कारण से सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती हैं। उन्होंने 20-21 अप्रेल 2024 को माल्टा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय दूतावास का प्रतिनिधित्व किया था। धोली मीणा ने बताया कि उन्हें भारत की सांस्कृतिक नुमाइंदगी करने पर गर्व की अनुभूति होती है। माल्टा में भारतीय समुदाय के लोगों की कुल संख्या लगभग 18000 है, जबकि माल्टा देश की कुल आबादी लगभग 530,000 हैं।
गौरतलब है कि भारतवंशी धोली मीणा समंदर किनारे विदेशी बालाओं के बीच राजस्थानी लिबास पहन कर वॉक करते हुए खूब वायरल हुई थीं और तब से वे हर मौके पर भारतीय विशेषकर राजस्थानी संस्कृति को प्रमोट कर रही हैं। उन्होंने वर्दला इंटरनेशनल स्कूल की ओर से फोर्ट पैम्ब्रोक में आयोजित कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 50 से भी अधिक देशों के लोगों की उपस्थिति में राजस्थानी पारंपरिक नृत्य घूमर की शानदार प्रस्तुति से धूम मचा दी थी।
Published on:
05 Sept 2024 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
