18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में मुश्किल हालात, सेनाध्यक्ष Asim Muneer ने नेताओं को चेताया

दुनिया भर में जहां नए वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, सेनाध्यक्ष और विपक्ष सभी ने नववर्ष पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि पाकिस्तान बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहा है।

2 min read
Google source verification
Difficult situation in Pakistan, Army Chief Asim Muneer warns leaders

दुनिया भर में जहां नए वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, सेनाध्यक्ष और विपक्ष सभी ने नववर्ष पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि पाकिस्तान बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहा है। पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष असीम मुनीर ने तो साल 2022 के आखिरी दिन चेतावनी दे डाली है कि पाकिस्‍तान इस समय अपने सबसे नाजुक दौर में से गुजर रहा है। मुनीर ने आतंकवाद और अर्थव्‍यवस्‍था की चुनौतियों का हवाला देते हुए कहा कि इससे बाहर निकलने के लिए सभी जिम्मेदार लोगों को एक राष्‍ट्रीय आम सहमति बनाने की जरूरत है।
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया है कि पिछले वर्ष पाकिस्तान ने एक और मुश्किल साल देखा। इतिहास की सबसे विकट बाढ़ ने आर्थिक हालात और कठिन बना दिए हैं। वहीं पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी तहरीक ए इंसाफ के नेता इमरान खान ने 2022 को सबसे खराब के साथ सबसे बेहतर साल भी बताया है। इमरान ने अपने शासन काल को सबसे बेहतर बताया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी 2022 को कई चुनौतियों से भरा साल बताया है।

पिछले साल हुए 376 आतंकी हमले
पाकिस्तान के सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया है कि पाकिस्तान में 2022 में 376 आतंकवादी हमले हुए हैं और इनके कारण खैबर पख्तूनवा और बलोचिस्तान में पाक सुरक्षा बलों समेत कई लोग मारे गए। वहीं, पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ़ पीस स्टडीज़ के मुताबिक इनमें से 282 हमले तो अकेले टीटीपी (तहरीक ए तालिबान ए पाकिस्तान) ने पाकिस्तान में किए हैं जिसमें कम से कम 500 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई। टीटीपी पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के सीमावर्ती (डूरंड लाइन) इलाक़ों में सक्रिय चरमपंथी संगठन है जो लंबे समय से पाकिस्तान स्टेट के खिलाफ लड़ रहा है। टीटीपी कबीलाई इलाकों से सेना की वापसी और अपने क़ैद लड़ाकों की रिहाई चाहता है।

डिफॉल्ट होने का खतरा
आर्थिक मोर्चे पर भी पाकिस्तान बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है। पाकिस्‍तान के स्‍टेट बैंक के पास अब केवल 5.8 अरब डॉलर का रिजर्व बचा है जो 8 साल में सबसे कम है। इससे अब पाकिस्‍तान के श्रीलंका की तरह से डिफाल्‍ट होने का खतरा मंडरा रहा है। जानकारों के अनुसार पाकिस्तान के पास अब जो भी विदेशी मुद्रा है उसमें से अधिकांश उसने चीन और सऊदी अरब जैसे विदेश देशों से इस शर्त पर उधार ली है कि वह उसका उपयोग नहीं करेगा। इसलिए अगर पाकिस्तान को दिया गया अगर कर्ज रॉल ओवर नहीं होता है और आईएमएफ से उससे मदद नहीं मिलती है तो पाकिस्तान का डिफॉल्ट होना तय माना जा रहा है।


अफगानिस्तान-तालिबान में इस कारण बढ़ रहा तनाव

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान में चरमपंथी हमले तेज हो गए हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अपने कमांडरों से कहा है कि वो पाकिस्तान के हर हिस्से में हमले करें। हाल के दिनों में ऐसा कई बार हुआ जब पाकिस्तान के सैन्यबल और अफगान तालिबान सीमा पर आमने सामने आ गए। दोनों तरफ से गोलियां चलीं और कई लोगों की जानें भी गईं। दरअसल, पाकिस्तान के साथ 2670 किमी लंबी सीमा पर 1893 में बनाई गई 'डूरंड लाइन' को अफगानिस्तान नहीं मानता है। जब-जब पाकिस्तान 'डूरंड लाइन' पर अपनी मोर्चाबंदी या तारबंदी को मजबूत करने की कोशिश करता है अफगानिस्तान की तरफ़ से विरोध होता है। पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर चौकी बनाए जाने के प्रयास के साथ ही अफगानिस्तान की ओर से उस पर हमला कर दिया जाता है। हकीकत में समूचे अफगानिस्तान के लोगों को ये स्वीकार नहीं है। सीमा के दोनों तरफ पख्तून लोग ही रहते हैं।