
Pet dogs
डॉग लवर्स की दुनियाभर में कोई कमी नहीं है। दुनियाभर में ऐसे लोग मिल जाएंगे जो डॉग्स पालने का शौक रखते हैं। पर डॉग्स की देखभाल भी ज़रूरी है और साथ ही उन्हें सही समय पर घुमाना भी। घूमने के दौरान डॉग्स शौच भी कर देते हैं और यह उनके मालिक की ज़िम्मेदारी होती है कि उसे उठाए और डस्टबिन में फेंके। पर कई लोग ऐसा नहीं करते जिससे गंदगी होती है। इसी बात का ध्यान रखते हुए एक शहर में एक अलग हटकर कदम उठाया गया है।
डॉग्स का डीएनए टेस्ट कराना हुआ ज़रूरी
इटली (Italy) के बोलज़ानो (Bolzano) शहर में सभी लोगों को कह दिया गया है कि उन्हें अपने डॉग्स का डीएनए टेस्ट कराना होगा।
क्या है वजह?
बोलज़ानो में डॉग्स के डीएनए टेस्ट को ज़रूरी इसलिए किया गया है जिससे अगर सड़कों पर किसी डॉग की शौच पाई जाती है तो उसका डीएनए टेस्ट करते हुए इस बात का पता लगाया जा सकता है कि वो किस डॉग की है। और फिर डॉग के मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना 292-1,048 यूरो के बीच में होगा। इस फैसले की वजह है कि जुर्माने से बचने के लिए डॉग्स के मालिक अपने डॉग्स की शौच को सड़कों पर न छोड़े, जिससे गंदगी न हो। पर्यटन के नज़रिए से भी साफ-सफाई काफी अहम है और इस बात को ध्यान में रखते हुए भी यह फैसला लिया गया है।
अब तक करीब 5 हज़ार डॉग्स का ही हुआ डीएनए टेस्ट
बोलज़ानो शहर में करीब 45 हज़ार पालतू डॉग्स हैं। उनके डीएनए टेस्ट के लिए दिसंबर 2023 तक की डेडलाइन दी गई थी, पर अब तक उनमें से सिर्फ करीब 5 हज़ार डॉग्स का ही डीएनए टेस्ट हुआ है।
यह भी पढ़ें- निशिमुरा माको: जापान की इकलौती महिला की कहानी जो बनी याकूज़ा माफिया की मेंबर
Published on:
18 Jan 2024 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
