9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रणनीतिक साझेदार या ‘दुश्मन’? डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को घेरा, सीनेट में आने वाला है सबसे खतरनाक कानून

ट्रंप ने भारत को दिया 500% टैक्स का अल्टीमेटम! रूस से तेल खरीद को लेकर अमेरिका ने कड़ा रुख अपनाते हुए सीनेट में खतरनाक बिल पेश किया है। आखिर क्यों ट्रंप भारत के साथ कर रहे हैं ऐसा व्यवहार? क्या भारत इस अमेरिकी दबाव के आगे झुकेगा? देखें लेटेस्ट अपडेट।

3 min read
Google source verification
Donald Trump vs PM Modi

डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी (AI Generated Image)

रूसी तेल खरीद को बहाना बनाकर अमेरिकी राष्ट्रपति रणनीतिक साझेदार होते हुए भी भारत से ' दुश्मनी जैसे व्यवहार' पर उतर आए हैं। ट्रंप ने बुधवार रात एक ऐसे विधेयक को समर्थन देते हुए सीनेट में रखने के लिए हरी झंडी दे दी, जिससे उन्हें रूस से तेल खरीदने वाले देशों (भारत, चीन, ब्राजील) पर 500 फीसदी तक टैरिफ लगाने का अधिकार मिल जाएगा। इस विधेयक को अगले सप्ताह सीनेट में मतदान के लिए रखा जा सकता है, जहां उसे 80 फीसदी सांसदों का समर्थन मिल सकता है। हालांकि ट्रंप के इस फैसले पर भारत सरकार ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है लेकिन यह खबर मिलने पर गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार गिर गया।

डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के चलते भारत पहले ही अपने सामान के निर्यात पर दुनिया में सबसे ज्यादा 50 फीसदी (25 फीसदी पारस्परिक व 25 फीसदी पेनल्टी टैरिफ) अमेरिकी टैरिफ झेल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि विधेयक पारित होने के बाद ट्रंप ने भारत पर टैरिफ में बढ़ोतरी की तो निर्यात और रोजगार पर बड़ा असर हो सकता है। हालांकि अमरीका के ज्यादा टैरिफ के कारण भारत निर्यात के लिए विभिन्न देशों में वैकल्पिक बाजार तलाशने में काफी आगे बढ़ चुका है।

राष्ट्रपति ट्रंप इसी सप्ताह भारत पर और ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं। सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने एक्स पोस्ट में ट्रंप द्वारा विधेयक को मंजूरी देने की जानकारी देते हुए कहा कि इसके पारित होने से यूक्रेन युद्ध बंद नहीं कर रहे रूस को तेल बिक्री से होने वाली आय, यानी वॉर फंडिंग, रोकने में मदद मिलेगी और वह संघर्ष विराम करने को राजी होंगे।

विधेयक का क्या है नाम, किसने पेश किया?

रूस प्रतिबंध अधिनियम 2025, इसे ट्रंप के खास माने जाने वाले सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने गत चार जनवरी को पेश किया है।

क्या हैं प्रमुख प्रावधान?

रूस से जुड़े व्यक्तियों और संस्थाओं पर व्यापक दंड लगाने का प्रस्ताव है। रूस से अमेरिका में आयातित वस्तुओं और सेवाओं पर कम से कम 500% टैरिफ का प्रस्ताव। उन देशों से आयातित वस्तुओं और सेवाओं पर 500 % टैरिफ लगाने का प्रावधान है जो जानबूझकर रूसी मूल के यूरेनियम और पेट्रोलियम उत्पादों का व्यापार कर रहे हैं।

सेवाओं पर टैरिफ का क्या मतलब?

वस्तुओं के अलावा सेवाओं पर टैरिफ का मतलब है कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों से सेवाएं लेने वाली कंपनियों पर भी टैरिफ बढ़ाया जा सकता है, यानी इससे उन देशों के रोजगार पर असर पड़ सकता है।

क्या विधेयक पारित हो गया?

नहीं, यह विधेयक अगले सप्ताह सीनेट में पेश किया जा सकता है।

क्या पूरा 500% टैरिफ लगेगा?

नहीं, यह राष्ट्रपति को अधिकार मिलेगा कि वह इस सीमा तक टैरिफ लगा सकते हैं, राष्ट्रपति इसे लागू करने और टैरिफ की सीमा खुद तय करेंगे।

यदि 500% टैरिफ लगा तो?

तो भारत के लिए अमरीका को निर्यात लगभग असंभव होगा, निर्यात के नए विकल्प खुलेंगे लेकिन कुछ समय के लिए भारत में रोजगार पर असर पड़ सकता है।

टैरिफ तनाव के बाद भारत–अमरीका आयात-निर्यात

माहअमरीका से आयात (अरब डॉलर)अमरीका को निर्यात (अरब डॉलर)
जुलाई4.558.01
अगस्त4.746.86
सितंबर3.985.46
अक्टूबर4.466.31
नवंबर5.256.98

(स्रोत: वस्तुओं की आयात-निर्यात राशि, अरब डॉलर में)

  • जुलाई 2025 से नवंबर के बीच ट्रंप टैरिफ के कारण भारत का अमरीका को कुल निर्यात 12.9% घटा
  • वहीं इसी अवधि में अमरीका से भारत का आयात 15.6% बढ़ा

सेंसेक्स 780 अंक गिरा

अमेरिका 500 फीसदी तक टैरिफ के अल्टीमेटम से बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी में चार महीने की सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट आई। सेंसेक्स 780 अंक टूटकर 84,181 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 1 फीसदी से ज्यादा लुढक़कर 25877 के स्तर पर बंद हुआ। इससे एक दिन में ही निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपए डूब गए। एक्सपोर्ट आधरित स्टॉक्स सबसे ज्यादा टूटे।

भारत कर चुका अमेरिका की मांग खारिज

डोनाल्ड ट्रंप के ताजा रुख पर भारत ने आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन रूस से तेल खरीद पर वह समय-समय पर अमेरिका की मांग यह कहते हुए खारिज कर चुका है उसके निर्णय देश के राष्ट्रीय हित, ऊर्जा सुरक्षा व उपभोक्ताओं की मांग पर निर्भर करते हैं।

‘नुकसान तो होगा, लेकिन अमरीका के अनुमान जितना नहीं’

नई दिल्ली स्थिति जेएनयू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अमित सिंह ने कहा कि अमेरिका के 500% तक टैरिफ लगाने का असर तो पड़ेगा, लेकिन नुकसान उतना नहीं होगा, जितना वह सोच रहा है। इसकी वजह है कि 50% फीसदी टैरिफ लगाने के बाद भारत में टैरिफ समस्या से निपटने का मैकेनिज्म तैयार किया गया है। उधर, अमेरिका में कई वस्तुएं महंगी हो गई थी, जिससे लोगों में हाय-तौबा के बाद कुछ वस्तुओं पर उसे टैरिफ घटाना पड़ा था। भारत से चाहे मसाले ही अमेरिका जाए, लेकिन टैरिफ ज्यादा होने से वहां के होटल उद्योग पर असर दिखता है।

अमेरिका की नई धमकी पर भारत इसके लिए पहले से तैयारी कर रहा है। इसके हिसाब से नीतियां और इकोनॉमिक सेट अप तैयार किया गया है। इसके चलते नेगेटिव असर कम दिख सकता है। यदि पूरा 500% टैरिफ लगेगा तो वहां व्यापार संभव नहीं होगा। भारत ने अमेरिका जाने वाली वस्तुओं के लिए इनडायरेक्ट रास्ते बनाए हैं, जो अब काम आते दिख सकते हैं। इसके बावजूद अब हमें अपनी व्यवस्था को पुख्ता करना ही होगा।