अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की तकरार ने पिछले दिनों खूब सुर्खियाँ बटोरी। दोनों पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन ट्रंप का ‘बजट रेकन्सिलीऐशन बिल’, जिसे उन्होंने ‘बिग एंड ब्यूटीफुल बिल’ का नाम दिया है, दोनों की दोस्ती में दरार का कारण बन गया। मस्क ने कहा कि इस बिल से अमेरिका पर कर्ज़ बढ़ जाएगा और देश में मंदी आ जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने जमकर ट्रंप के इस बिल की आलोचना की, जो ट्रंप को पसंद नहीं आया। ट्रंप ने भी मस्क पर निशाना साधने के साथ ही उनके सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स भी रद्द कर दिए हैं। हालांकि कुछ दिनों के विवाद के बाद अब मस्क ने अपनी गलती मानते हुए पछतावा जताया है। मस्क के पछतावे पर अब ट्रंप की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।
मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई कुछ पोस्ट्स को लेकर पछतावा है। मस्क ने यह भी माना कि उन्होंने हद पार कर दी थी। इस बारे में जब व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट (Karoline Leavitt) से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ट्रंप को यह बात अच्छी लगी कि मस्क को अपने किए का पछतावा है और इसके साथ ही उन्होंने मस्क की माफी को भी स्वीकार कर लिया।
ट्रंप से विवाद के चलते मस्क के सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स भी रद्द कर दिए गए थे। ऐसे में जब लेविट से इस बारे में सवाल पूछा गया कि क्या मस्क को फिर से उनके सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स मिलेंगे या नहीं, तो उन्होंने जवाब दिया कि फिलहाल इस बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में आतंकी हमले की साजिश के आरोप में पाकिस्तानी शख्स का हुआ प्रत्यर्पण
ट्रंप और मस्क के बीच अब जल्द ही सुलह हो सकती है और यह अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) की पहल का परिणाम है। दरअसल वेंस ने मस्क से इस बारे में फोन पर बात की थी और उन्हें समझाया था।
ट्रंप से विवाद के बीच मस्क ने उनके बारे में कई बातें कही और अलग-अलग तरह से निशाने साधे। मस्क ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाकर उनकी जगह वेंस को नया राष्ट्रपति बनाने की बात कही है। मस्क ने ट्रंप का नाम ‘एप्सटीन फाइल्स’ में होने का भी खुलासा किया। मस्क ने कहा कि अगर उन्होंने ट्रंप की मदद नहीं की होती, तो वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीत पाते। मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की ओर भी इशारा किया। मस्क ने यह भी कहा कि ट्रंप के टैरिफ से इस साल अमेरिका में मंदी आ जाएगी।
यह भी पढ़ें- भारत से घबराकर पाकिस्तान ने बढ़ाया डिफेंस बजट, जानिए हमसे कितना कमज़ोर है पड़ोसी देश
Updated on:
12 Jun 2025 10:49 am
Published on:
12 Jun 2025 10:03 am