7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप के नियुक्त किए भारतवंशी विवेक रामास्वामी ‘DOGE’ से हुए बाहर, क्या एलन मस्क हैं वजह? 

विवेक रामास्वामी को खुद डोनाल्ड ट्रंप ने DOGE के लिए एलन मस्क के साथ ही सह-प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया था। इसके बाद मस्क और रामास्वामी ने मिलकर इस सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का निर्माण किया।

2 min read
Google source verification
Donald Trump appointed Indian origin Vivek Ramaswamy exits DOGE Elon Musk

Donald Trump, Vivek Ramaswamy, Elon Musk

Vivek Ramaswamy: भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी ने खुद को टेस्ला के CEO एलन मस्क के साथ सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के सह प्रमुख पद से हटा लिया है। विवेक रामास्वामी ने इस बात का ऐलान डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण के चंद घंटे बाद ही ले लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि "DOGE के निर्माण में मदद करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। मुझे विश्वास है कि एलन मस्क (Elon Musk) और उनकी टीम सरकार को सही ढंग से चलाने में सफल रहेगी। ओहियो में अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में मुझे बहुत जल्द और कुछ कहना होगा। सबसे अहम बात ये है कि हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"

ट्रंप ने खुद रामास्वामी को किया था नियुक्त

विवेक रामास्वामी को खुद डोनाल्ड ट्रंप ने DOGE के लिए एलन मस्क के साथ ही सह-प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया था। इसके बाद मस्क और रामास्वामी ने मिलकर इस सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का निर्माण भी किया। अप्रवासन के मुद्दे पर रामास्वामी ने एलन मस्क का साथ भी दिया था और कई मुद्दों पर दोनों एक साथ खड़े दिखाई दिए थे लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद ही विवेक रामास्वामी ने DOGE छोड़ने का ऐलान कर दिया जिससे अब लोगों के बीच कई सवाल घूमने लगे हैं कि विवेक रामास्वामी ने इस विभाग को क्यों छोड़ा है, क्या एलन मस्क इसकी वजह हैं या कोई और?

ओहियो का गवर्नर बनने के लिए छोड़ा DOGE

विवेक रामास्वामी ने जो X पर पोस्ट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है कि वो ओहियो में अपनी भविष्य की योजना जल्द ही कुछ कहेंगे। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ओहियो को लेकर ही रामास्वामी ने DOGE छोड़ने की फैसला लिया है। पोलिटिको की एक रिपोर्ट के मुताबिक रामास्वामी अगले सप्ताह ओहियो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं, इसलिए उन्होंने DOGE को छोड़ने का ऐलान किया है।

मस्क रामास्वामी को निकालना चाहते थे बाहर?

पोलिटिको की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि एलन मस्क ने हाल में बताया था कि वे विवेक रामास्वामी को DOGE से बाहर करना चाहते हैं। ट्रम्प सलाहकारों के करीबी एक रिपब्लिकन रणनीतिकार ने रिपोर्ट में कहा कि रामास्वामी ने पिछले दिनों H-1B वीज़ा पर हुई सोशल मीडिया पर बहस में अमेरिकी संस्कृति की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका की टेक कंपनियां एक मानसिकता के चलते बाहर के लोगों को काम कर रखती हैं।

दूसरी तरफ एक और सूत्र ने रिपोर्ट में कहा है कि रामास्वामी ने DOGE बनाने में बहुत मदद की है, उन्होंने इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एलन मस्क और रामास्वामी के बीच अच्छे संबंध हैं। रामास्वामी अब ओहियो के गवर्नर का चुनाव लड़ेंगे ऐसे में दोनों दोनों काम एक साथ नहीं हो पाएंगे। इसलिए उन्होंने DOGE छोड़ने का फैसला लिया है।

अप्रवासन पर MAGA टीम में हुए दो फाड़

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की MAGA टीम (Make America Great Again) के भीतर दो फाड़ हो गए हैं। एक गुट अप्रवासन और कुशल कामगारों के पक्ष में था तो दूसरा गुट अमेरिका लोगों को मौका देने के पक्ष में था। अप्रवासन का पक्ष लेने को लेकर मस्क और रामास्वामी दोनों की ट्रंप के समर्थकों का विरोध झेलना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- WHO से बाहर हुआ अमेरिका, राष्ट्रपति बनते ही Donald Trump ने दिया आदेश, जानें क्यों लिया गया ये फैसला