
Donald Trump disappointed
अमेरिका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का विवादों से पुराना नाता रहा है। इस वजह से उन्हें कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है पर इसके बावजूद ट्रंप अपनी मर्ज़ी के अनुसार ही काम करते हैं। राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए भी ट्रंप ने कई ऐसे काम किए थे जिनकी वजह से ट्रंप को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 6 जनवरी, 2021 को अमेरिका की कैपिटल बिल्डिंग में ट्रंप के समर्थकों की हिंसा और ट्रंप के उस हिंसा को भड़काने की वजह से ट्रंप को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से अब ट्रंप को एक बड़ा झटका लगा है। यह झटका ट्रंप के अगले साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित है।
राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए हुए अयोग्य घोषित
ट्रंप को अगले साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए आयोग घोषित करते हुए उनका कोलोराडो (Colorado) बैलट कैंसिल कर दिया गया है। यह फैसला कोलोराडो के ही कोर्ट ने सुनाया है।
सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटका सकते हैं ट्रंप
ट्रंप के खिलाफ यह फैसला कोलोराडो के एक कोर्ट ने सुनाया है। ऐसे में इसके खिलाफ ट्रंप अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में जा सकते हैं और कोलोराडो कोर्ट के फैसले को चुनौती दे सकते हैं। ट्रंप ने ऐसा करने की बात कह भी दी है।
चकनाचूर हो सकती हैं ट्रंप की उम्मीदें
हालांकि अगर सुप्रीम कोर्ट भी ट्रंप को राहत नहीं देता, तो ट्रंप की एक बार फिर से अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की उम्मीदें चकनाचूर हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए बड़ी सौगात, एच-1बी वीज़ा के घरेलू नवीनीकरण की प्रक्रिया को मिली मंज़ूरी
Published on:
20 Dec 2023 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
