
Donald Trump
अमेरिका (United States Of America) में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections) में वोटों की गिनती तेज़ी से चल रही है। दुनियाभर की नज़रें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर हैं। चुनावी जंग में रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) आमने सामने हैं और दोनों में कांटे की टक्कर भी चली, लेकिन अब ट्रंप को बहुमत मिल गया है। ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिल गए हैं, जबकि बहुमत के लिए 270 का आंकड़ा छूना ज़रूरी है।
फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति बनना हुआ तय
277 इलेक्टोरल वोट मिलते ही ट्रंप का फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। 2016-20 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे ट्रंप की एक बार फिर से व्हाइट हाउस में वापसी होने वाली है। ट्रंप के समर्थकों में ख़ुशी का माहौल है। ट्रंप को इस जीत के लिए बधाइयाँ मिलनी भी शुरू हो गई हैं। ट्रंप इस जीत के साथ अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे।
कुछ देर में करेंगे संबोधित
चुनाव में बड़ी जीत के मिलते के बाद अब ट्रंप कुछ देर में ही अमेरिका को संबोधित करेंगे। इस संबोधन में वह अपनी जीत के बारे में बात करने के साथ ही अपने समर्थकों को भी धन्यवाद दे सकते हैं और साथ ही फिर से राष्ट्रपति बनने पर अपने रोडमैप का भी ज़िक्र कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- US Elections 2024: भारतीय मूल के अमिश शाह बड़े अंतर से आगे, जीत के करीब
Updated on:
06 Nov 2024 12:51 pm
Published on:
06 Nov 2024 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
