
Donald Trump gift signed copy of his book to PM Modi our journey together
PM Modi Trump Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की जितनी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है उतनी ही एक किताब (Book) के बारे में भी हो रही है। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस महत्वपूर्ण बैठक से ये बुक काफी चर्चा में आ गई। दरअसल ये बुक खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Gift Book to PM Modi) ने पीएम मोदी को गिफ्ट की है, इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर भी हैं। इस किताब का नाम है ‘अवर जर्नी टुगेदर’ (Our Journey together)। इस किताब को पीएम मोदी को गिफ्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘आप महान हैं’।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस किताब पर अपने साइन भी किए हैं और लिखा है ‘प्रधानमंत्री आप महान हैं।’ डोनाल्ड ट्रंप की गिफ्ट की हुई ये किताब साल 2021 में पब्लिश हुई थी। तब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव हार चुके थे। इस किताब के कवर पेज पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की एयरफोर्स वन विमान से अभिवादन करने वाली फोटो छपी है। इस किताब में उनके पहले कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी (Modi Trump Meetings) के साथ हुई मुलाकातों का जिक्र है। जिसमें अमेरिका में साल 2019 में हुआ हाउडी मोदी (Howdy Modi) और 2020 में अहमदाबाद में हुए नमस्ते ट्रंप (Namaste Trump) का कार्यक्रम भी शामिल है। डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस किताब के लिए तस्वीरें और घटनाएं चुनी हैं और उसके लिए कैप्शन लिखे हैं।
अवर जर्नी टुगेदर बुक में ट्रंप ने उनकी पत्नी और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उनकी बेटी इवांका ट्रंप की भारत यात्रा की भी तस्वीरें हैं जिसमें वो ताजमहल का दीदार कर रहे हैं और साबरमती आश्रम में हैं।
इसके अलावा इस किताब में मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार, अमेरिका की सैन्य नीतियां, ट्रम्प स्पेस फोर्स का गठन, ट्रंप की किम जोंग से मुलाकात, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत दुनिया के कई नेताओं से हुई मुलाकातों और बैठकों की तस्वीरें और हैं। इस किताब की ट्रंप स्टोर पर कीमत 100 डॉलर है, ये अमेजन और फ्लिपकार्ट भी उपलब्ध है।
व्हाइट हाउस में जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी से मिले, उन्होंने पीएम मोदी को गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि इतने सालों में उन्होंने पीएम मोदी को बहुत मिस किया। उन्हें व्हाइट हाउस में वापस देख कर बहुत खुशी हुई।
डोनाल्ड ट्रंप और मोदी की इस बैठक में एक नए टर्म ने भी जन्म ले लिया है, ये है MIGA, जी हां दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MAGA यानी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के साथ MIGA शब्द को जोड़ दिया यानी मेक इंडिया ग्रेट अगेन। पीएम मोदी ने कहा कि MAGA प्लस MIGA एक साथ मिलकर भारत और अमेरिका की समृद्धि के लिए नई साझेदारी बनाएंगे। पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया और कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर MAGA के बारे में बात करते हैं। भारत में हम एक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसका अमेरिकी संदर्भ में मतलब है MIGA। ये साथ मिलकर भारत-अमेरिका ने समृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी बनाई है।
Published on:
14 Feb 2025 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
