
PM Modi (ANI)
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) का दो दिवसीय अमेरिका (United States Of America) दौरा अब खत्म हो चुका है। पीएम मोदी, भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी के इस अमेरिका दौरे को काफी अहम माना जाए रहा था और इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात के दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा की और साथ ही दोनों ने कई बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) पर भी अपने विचार सामने रखे।
हाल ही में ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने के विषय में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) से फोन पर बात की थी। ऐसे में इस बारे में जब पीएम मोदी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "लोग अक्सर ही कहते हैं कि भारत इस युद्ध में तटस्थ है, पर ऐसा नहीं है। भारत, शांति के समर्थन में है। मैंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से पहले ही कहा है कि यह युद्ध का दौर नहीं है, बल्कि शांति से काम लेने का समय है। मैंने यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की से भी यही बात कही है।"
यह भी पढ़ें- मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तुरंत भारत को सौंपा जाएगा, डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि
पीएम मोदी ने ट्रंप के प्रयासों की भी तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा, "जिस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, वो काबिले तारीफ हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि उनके इन प्रयासों को सकारात्मक परिणाम निकले और इस युद्ध पर विराम लगे।"
संबंधित विषय:
Updated on:
05 Jul 2025 07:02 pm
Published on:
14 Feb 2025 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
