चॉकलेट चुराने का लगाया आरोप
इकरा, अब्दुल के घर पर हाउस कीपिंग का काम करती थी। पैसों की तंगी के चलते सनाउल्लाह ने कम उम्र में ही अपनी बेटी को काम पर लगा दिया। कुछ दिन पहले ही अब्दुल और उसके परिवार ने इकरा पर उनके घर से चॉकलेट चुराने का आरोप लगाया।
बेरहमी से की हत्या
इकरा के पिता सनाउल्लाह ने बताया कि उसकी बेटी पर चॉकलेट चुराने का आरोप लगाकर अब्दुल और उसके परिवार ने उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया। इकरा के सिर, हाथ, पैर और चेहरे पर धारदार हथियार से चोटें पहुंचाई गई। उसके हाथ और पैर तोड़ दिए। इसी वजह से इकरा की मौत हो गई।
सनाउल्लाह ने पीएम और सीएम से की न्याय की मांग
सनाउल्लाह ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ शरीफ (Maryam Nawaz Sharif) से इकरा की मौत के मामले पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अपनी मृत बेटी के लिए न्याय की मांग की है। वहीं, रावलपिंडी पुलिस ने अब्दुल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है।