8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैरिफ, डिफेंस, तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण…जानिए PM Modi और राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक के क्या हुए बड़े समझौते 

Modi Trump Meeting: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बातचीत की और समझौते हुए।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Jyoti Sharma

Feb 14, 2025

Trump praises Modi (File Picture)

Trump praises Modi (File Picture)

PM Modi Donald Trump Meeting: अमेरिका के व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की द्विपक्षीय बैठक हुई। ड़ोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी (Narendra Modi) के साथ हुई मीटिंग बेहद खास रही, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मिलते ही कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बहुत मिस किया। अमेरिका और भारत के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई इस मुलाकात (PM Modi in USA) पर सिर्फ अमेरिका और भारत की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर थी। इस द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बातचीत की और समझौते हुए। इनमें सबसे अहम टैरिफ, रक्षा क्षेत्र में डील, व्यापारिक समझौते और तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) का प्रत्यर्पण शामिल था। यहां हम आपको बता रहे हैं कि PM Modi और अमेरिका राष्ट्रपति की बैठक से भारत और अमेरिका के बीच कौन से अहम समझौते हुए हैं।

रक्षा क्षेत्र में हुई डील

अमेरिका और भारत के बीच डिफेंस सेक्टर (Defence Sector Deal between India US) को लेकर एक बड़ी डील हुई है। जो दोनों देशों के बीच नजदीकियां तो बढ़ाएगा ही साथ ही दोनों के संबंधों को बेहद मजबूत भी करेगा। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भारत ने 20 अरब डॉलर से ज्यादा कीमत के अमेरिकी रक्षा उत्पाद खरीदने पर सहमति जताई है। इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अमेरिका भारत में अपनी सैन्य बिक्री बढ़ाएगा और उसे F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान (F-35 Stealth fighter jets) देगा। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अभी कोई समयसीमा नहीं बताई है कि कब ये जेट भारत को मिलेंगे लेकिन विदेशी सैन्य बिक्री, खास तौर पर अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी जैसे कि स्टील्थ F-35 जेट के लिए आमतौर पर सालों लग जाते हैं। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए QUAD की प्रतिबद्धता भी जताई।

Tariff पर क्या हुआ समझौता

पीएम मोदी और ट्रंप की मीटिंग से पहले ही टैरिफ मुद्दे (India US Tariff) पर सबसे ज्यादा चर्चा तल रही थी कि पारस्परिक टैरिफ लागू (Reciprocal Tariff) करने के बाद पीएम मोदी ट्रंप के सामने भारत का क्या रुख पेश करेंगे। तो बता दें कि इस मीटिंग में डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के अमेरिका पर लगाए उच्च टैरिफ की आलोचना की और जवाब में नए पारस्परिक टैरिफ लागू करने के अपने कदम का बचाव किया।

इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका और भारत व्यापार समझौते (India US Trade Deal) पर काम करेंगे। उन्होंने टैरिफ में ढील देने, अमेरिका से तेल खरीदने, गैस और लड़ाकू विमान खरीदने के अलावा व्यापार में आ रहे गतिरोध के बीच रियायतों पर बातचीत की पेशकश की। इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब दिया कि वे भारत के पक्ष में व्यापार घाटे को कम करने के लिए बातचीत करने पर सहमत हैं।

इससे पहले जब डोनाल्ड ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ का ऐलान किया था, उस दौरान मीडिया ने उनसे सवाल किया था कि पीएम मोदी और ट्रंप में कौन सबसे ज्यादा वार्ताकार (Negotiator) है, तो इसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि उनसे कहीं ज्यादा सख्त वार्ताकार करने वाले पीएम मोदी हैं।

500 बिलियन डॉलर की व्यापार डील 

भारत और अमेरिका ने इस बैठक के जरिए 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यारपार को 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का टारगेट लिया है। प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ जहां अमेरिका के लोग डोनाल्ड ट्रंप के ‘MAGA’ ( मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) को मान्यता देते हैं, वहीं भारत ‘विकसित भारत 2047’ के टारगेट को पाने के लिए केंद्रित है। 

तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला 26/11 के मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर हुआ। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने का फैसला लिया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें ये ऐलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि उनके प्रशासन ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले की साजिश रचने वालों में शामिल तहव्वुर राणा को भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित करने को मंजूरी दे दी है। अब उसे भारत वापस भेजा जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनका आभार जताया और कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ऐसे अपराधी को भारत प्रत्यर्पित करने का फैसला किया है जिसने 2008 में भारत में नरसंहार किया था। अब भारत उस पर उचित फैसला करेगा। 

चीन को लेकर भी हुई बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मीटिंग (PM Modi Trump Meeting) में भारत-चीन सीमा पर भी चर्चा हुई। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे जरूरत पड़ने पर भारत-चीन सीमा मुद्दे पर मध्यस्थता कर सकते है। उन्होंने कहा वे भारत को देखते हैं, सीमा पर झड़पें देखते हैं, अगर वे मदद कर सकते हैं तो उन्हें इस पर मदद करना अच्छा लगेगा क्योंकि हर हालत में इसे रोका जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार: पीएम मोदी