
Donald Trump (Photo - Washington Post)
US Senate Passes One Big Beautiful Bill: अमेरिकी सीनेट में 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पारित हो गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस विधेयक को एक बड़ी नीतिगत जीत बताया और कहा कि अमेरिकी लोग इसके सबसे बड़े लाभार्थी होंगे। इसे सभी के लिए एक विधेयक कहते हुए, ट्रंप ने इसके प्रमुख वादों की ओर इशारा किया - कम कर, बढ़ी हुई मजदूरी, मजबूत सीमा सुरक्षा और ज्यादा शक्तिशाली सेना। अब इस बिल को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भेजा जाएगा।
बता दें कि विन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके दोस्त एलन मस्क आमने सामने थे। यह बिल पास हो गया है तो अब दोनों दोस्तों के बीच की दूरी अब खाई बनती नजर आ रही है। क्योंकि एलन मस्क पहले दिन से ही इस बिल के खिलाफ थे।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, संयुक्त राज्य अमेरिका की सीनेट में हमारे लगभग सभी महान रिपब्लिकन ने हमारे 'वन, बिग, ब्यूटीफुल बिल' को पारित कर दिया है। यह अब हाउस बिल या सीनेट बिल नहीं है। यह सभी का बिल है। इस पर गर्व करने के लिए बहुत कुछ है, और सभी को एक बड़ी नीतिगत जीत मिली है। लेकिन, इन सभी में सबसे बड़ी जीत अमेरिकी लोगों की होगी, जिनके पास स्थायी रूप से कम कर, उच्च वेतन, सुरक्षित सीमाएं और एक मजबूत और अधिक शक्तिशाली सेना होगी। इसके अलावा, मेडिकेड, मेडिकेयर और सामाजिक सुरक्षा लाभों में कटौती नहीं की जा रही है, बल्कि उन कार्यक्रमों से बर्बादी, धोखाधड़ी और दुरुपयोग को खत्म करके कट्टरपंथी और विनाशकारी डेमोक्रेट से मजबूत और संरक्षित किया जा रहा है।
दरअसल, वन बिग ब्यूटीफुल बिल के शुरू हुआ विवाद अब तेज होता नजर आ रहा है। इस बिल को लेकर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क खींचतान चल रही है। ये बिल अब अमेरिकी सिनेट में पास हो चुका है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कया मस्क अब अलग राजनीति पार्टी बनाएंगे। क्या ट्रंप अपने दोस्त एलन मस्क को दक्षिण अफ्रीका वापस भेजना चाहते है। इस प्रकार से एलन मस्क को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे है।
Updated on:
02 Jul 2025 10:10 am
Published on:
02 Jul 2025 06:46 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
