11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Donald Trump decision: ट्रंप ने खत्म की बाइडन की रोक, इज़राइल के लिए मंजूर की 2,000 पाउंड के बमों की डिलीवरी

Donald Trump decision: अमेरिकन प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एयर फ़ोर्स वन में संवाददाताओं से कहा, “हमने उन्हें रिहा कर दिया। हमने उन्हें आज रिहा कर दिया और वे उनके पास होंगे। उन्होंने उनके लिए भुगतान किया और वे लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर, 2023 को […]

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Jan 26, 2025

Donald Trump and Netanyahu

Donald Trump and Netanyahu

Donald Trump decision: अमेरिकन प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एयर फ़ोर्स वन में संवाददाताओं से कहा, “हमने उन्हें रिहा कर दिया। हमने उन्हें आज रिहा कर दिया और वे उनके पास होंगे। उन्होंने उनके लिए भुगतान किया और वे लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर, 2023 को इज़राइली क्षेत्र पर हमास के हमले के बाद, बाइडन ( Joe Biden) ने शुरुआत में इज़राइल ( Israel ) को हजारों ऐसे बम ( bombs )भेजे थे, जिससे 1,200 लोग मारे गए थे और 250 बंधक बनाए गए थे। हालांकि, मानवीय चिंताओं के कारण एक शिपमेंट रोक दिया गया था।

इज़राइल ने भुगतान किया था

डोनाल्ड ट्रंप ने बम छोड़ने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर कहा, "क्योंकि उन्होंने उन्हें खरीदा था।" इससे पहले उसी दिन, उन्होंने ट्रुथ सोशल पर कहा था, "बहुत सी चीजें जो इज़राइल ने ऑर्डर की थीं और भुगतान किया था, लेकिन बाइडन ने नहीं भेजी थीं, लेकिन अब पाइपलाइन में हैं!"

इज़राइल को अरबों डॉलर सहायता देने का वादा

वाशिंगटन ने संघर्ष शुरू होने के बाद से इज़राइल को अरबों डॉलर की सहायता देने का वादा किया है। जबकि ट्रंप व बाइडन दोनों ने इज़राइल के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया है, अमेरिका को ग़ाज़ा में मानवीय संकट पर मानवाधिकार संगठनों की आलोचना का सामना करना पड़ा है, वहीं हथियार प्रतिबंध की मांग करने वाले विरोध प्रदर्शन विफल साबित हुए हैं।

ग़ाज़ा में हालिया लड़ाई ने व्यापक तबाही मचाई

हमास के अक्टूबर 2023 के हमले से शुरू हुई ग़ाज़ा में हालिया लड़ाई ने व्यापक तबाही मचाई है। ग़ाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट है कि इज़राइली सैन्य हमलों में 47,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, और ग़ाज़ा की लगभग पूरी आबादी विस्थापित हो गई है, जिससे नरसंहार और युद्ध अपराधों के आरोप लगे हैं, जिससे इज़राइल इनकार करता है।

ये भी पढ़ें: हर अप्रवासी को डिपोर्ट करने पर खर्च हो रहे 70 लाख रुपए, अब तक सिर्फ 82 लोग ही भेजे, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

हमास ने 15 महीने बाद चार इज़राइली महिला सैनिकों को ये कैसे गिफ्ट के साथ रिहा किया…