4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोनाल्ड ट्रंप को लगा एक और झटका, एलिज़ाबेथ जीन कैरोल के खिलाफ मानहानि का दावा खारिज

Another Blow To Donald Trump: अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हाल ही में एक और झटका लगा है। हाल ही में उनका एक बड़ा केस खारिज हो गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Aug 08, 2023

trump_defamation_case_against_carroll_dismissed.jpg

अमरीका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का विवादों से गहरा नाता है। इसी वजह से उन्हें अक्सर ही झटके लगते रहते हैं। पिछले कुछ साल में ट्रंप को अपने पुराने और नए विवादों की वजह से कई झटके लगे हैं और हाल ही में ट्रंप को एक और झटका लगा है। ट्रंप को यह झटका पूर्व अमरीकी लेखक और जर्नलिस्ट एलिज़ाबेथ जीन कैरोल (Elizabeth Jean Carroll) के ख़िआफ लगा है।


मानहानि का दावा खारिज

ट्रंप ने कैरोल के खिलाफ मानहानि का केस किया था। ट्रंप का यह केस एक काउंटर केस था जो उन्होंने कैरोल के केस के खिलाफ किया था, पर ट्रंप को इसमें कामयाबी नहीं मिली। न्यूयॉर्क के एक फेडरल कोर्ट ने ट्रंप के इस मानहानि के केस को खारिज करते हुए इसे आधारहीन बताया और कहा कि ट्रंप के केस में बिल्कुल भी मज़बूती नहीं है। ट्रंप के इस केस का खारिज होना न सिर्फ एक झटका है, बल्कि एक और कानूनी हार भी है।


यह भी पढ़ें- इमरान खान को जेल में मिल रहा है सी-क्लास ट्रीटमेंट, खाने के लिए भी तरसाया जा रहा है

क्यों किया था ट्रंप ने कैरोल पर मानहानि का काउंटर केस?

ट्रंप ने कैरोल पर मानहानि का काउंटर केस किया था। काउंटर केस से पता चलता है कि ट्रंप ने यह केस कैरोल के केस के जवाब में किया था। दरअसल कैरोल ने ट्रंप पर रेप और मानहानि का केस किया था। न्यूयॉर्क की ही एक फेडरल कोर्ट ने इस केस में मई में ट्रंप को यौन शोषण और मानहानि के मामले में दोषी करार दिया गया है। हालांकि उन्हें रेप के मामले में दोषी करार नहीं दिया गया और इस याचिका को खारिज कर दिया गया था। पर 9 जजों की कमेटी ने ट्रंप को यौन शोषण और मानहानि के लिए दोषी पाया था। साथ ही ट्रंप को दोनों मामलों में कैरोल को 5 मिलियन डॉलर्स (करीब 41 करोड़ रुपये) का मुआवजा चुकाने का आदेश दिया था। इसी केस में हार की वजह से ट्रंप ने कैरोल पर मानहानि का काउंटर केस किया था।


फैसले के खिलाफ अपील दायर करेंगे ट्रंप के वकील

ट्रंप के इस केस के खारिज होने के बाद उनके वकील ने इस फैसले पर निराशा जताई है। साथ ही उसने जल्द से जल्द इस फैसले के खिलाफ अपील दायर करने की बात भी कही है।

यह भी पढ़ें- ईरान में हिजाब न पहनने वाली महिलाओं के खिलाफ सरकार कर रही है अत्याचार