जयपुरPublished: Aug 08, 2023 12:30:24 pm
Tanay Mishra
Another Blow To Donald Trump: अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हाल ही में एक और झटका लगा है। हाल ही में उनका एक बड़ा केस खारिज हो गया है।
अमरीका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का विवादों से गहरा नाता है। इसी वजह से उन्हें अक्सर ही झटके लगते रहते हैं। पिछले कुछ साल में ट्रंप को अपने पुराने और नए विवादों की वजह से कई झटके लगे हैं और हाल ही में ट्रंप को एक और झटका लगा है। ट्रंप को यह झटका पूर्व अमरीकी लेखक और जर्नलिस्ट एलिज़ाबेथ जीन कैरोल (Elizabeth Jean Carroll) के ख़िआफ लगा है।