
Vladimir Putin, Donald Trump and Volodymyr Zelenskyy (Photo - Washington Post)
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दूसरी बार कार्यभार संभालते ही रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को रुकवाने की कोशिश शुरू कर दी थी। अमेरिका इस मामले में रूस और यूक्रेन के संपर्क में बना हुआ है। ट्रंप इस मामले में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) से भी बातचीत कर चुके हैं। ट्रंप और ज़ेलेन्स्की तो इस विषय में मिल भी चुके हैं। हालांकि अभी तक ट्रंप के प्रयास सफल नहीं हुए हैं। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने दो टूक सुना दी है।
रूस और यूक्रेन, दोनों ही इस युद्ध में समझौता करने के लिए राज़ी नहीं हो रहे हैं। दोनों ही देश रुकने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं और इसी वजह से ट्रंप के शांति प्रयास अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं। ऐसे में अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दोनों देशों में कोई भी नहीं मानता तो अमेरिका पीछे हट जाएगा और युद्ध को रोकने की कोशिश बंद कर देगा।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने हाल ही में इस विषय पर बात करते हुए कहा था, "अमेरिका पिछले कुछ महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रुकवाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दोनों ही देश मान नहीं रहे हैं। अमेरिका इस युद्ध को रोकने की कोशिश को और कुछ हफ्ते और महीने आगे नहीं बढ़ा सकता, क्योंकि हमारे पास दूसरे भी ऐसे मुद्दे हैं जो अहम हैं और उनके ऊपर ध्यान देना ज़रूरी है। ऐसे में अगर हमारी कोशिश का अगले कुछ दिनों में कोई नतीजा निकलता नहीं दिखाई देता, तो हमें इस कोशिश को बंद करना होगा।" रुबियो के इस बयान के बाद ही ट्रंप के भी सुर बदल गए हैं और वह भी पीछे हटने की चेतावनी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, घर से उठाकर ले गए बदमाश और पीट-पीटकर ली जान
Published on:
19 Apr 2025 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
