
Duct taped banana
कला (Art) के नाम पर आजकल कई ऐसी चीज़ें ऊंची कीमत में नीलाम होती हैं, जिनकी वास्तविक कीमत बहुत ही कम होती है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला है। अमेरिका (United States Of America) के न्यूयॉर्क (New York) में डक्ट टेप से चिपके केले (Duct Taped Banana) की नीलामी हुई और इसके लिए खरीददारों ने जमकर बोली भी लगाई। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। टेप से चिपके एक केले को खरीदने के लिए हुई नीलामी में इसे खरीदने के लिए खरीददारों में होड़ लग गई और इसे काफी ज़्यादा कीमत में खरीदा गया।
टेप से चिपके केले की नीलामी 6.2 मिलियन डॉलर्स में हुई। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू 52 करोड़ रुपये है। इस बारे में जानकार कई लोगों को हैरानी हुई। कई लोग तो यह मानने के लिए तैयार नहीं हुए कि टेप से चिपके केले की इतनी ज़्यादा कीमत चुकाई गई। लेकिन यह बिल्कुल सच है। इसे आर्टवर्क के तौर पर नीलाम किया गया। कुछ साल पहले टेप से चिपका हुआ केला कुछ साल पहले इंटरनेट और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। इसे मौरिजियो कैटेलन की दीवार पर लगा कॉमेडियन आर्टवर्क का नाम दिया गया।
इस नीलामी के बारे में पढ़कर मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि टेप से चिपके केले को खरीदने के लिए 52 करोड़ रुपये किसने खर्च किए? दरअसल चीन (China) के एक क्रिप्टो बिज़नेसमैन जस्टिन सन (Justin Sun) ने खरीदा है।
यह भी पढ़ें- नॉर्थ कोरिया ने रूस की मदद के लिए भेजे सैनिक, बदले में मिले शेर-भालू
सन से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि टेप से चिपका यह केला सिर्फ एक आर्टवर्क नहीं है, बल्कि एक सांस्कृतिक घटना का प्रतिनिधित्व करती है जो आर्ट, मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी कम्युनिटी की दुनिया को आपस में जोड़ती है। सन के अनुसार यह आर्टवर्क भविष्य में और इस तरह के विचार और चर्चा को और ज़्यादा प्रेरित करेगी और इतिहास का हिस्सा बन जाएगी। सन से जब पूछा गया कि वह इस केले के साथ क्या करना चाहता है, तो उसने कहा कि वह इस केले को खाने के बारे में सोच रहा है जिससे कला इतिहास और लोकप्रिय संस्कृति में इसकी अहमियत का सम्मान किया जा सके।
यह भी पढ़ें- इस देश में 214 लोगों को मिली फांसी की सज़ा, जानिए उनका अपराध
Updated on:
25 Nov 2024 05:03 pm
Published on:
22 Nov 2024 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
