30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाविनाश के बाद तुर्की में फिर आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, 3 की मौत 200 से ज्यादा घायल

तुर्की में प्राकृति का कहर जारी है। महाविनाश के बाद तुर्की में फिर जोरदार भूकंप आया है। अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 213 लोग घायल बताए जा रहे है। तुर्की के हताय प्रांत में 6.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए है।

2 min read
Google source verification
Fresh earthquake hits Turkey

Fresh earthquake hits Turkey

महाविनाश के बाद भूकंप से फिर तुर्की दहला है। तुर्किए में 14 दिन बाद सोमवार देर रात को एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। तुर्की के हैते प्रांत में 6.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए है। इससे कई इमारतों को काफी नुकसान हुआ है। दक्षिणी हैते प्रांत में आए दो नए भूकंपों के चलते 3 लोगों की मौत हो गई और 213 लोग घायल हो गए। तुर्की में 6 फरवरी को 7.8 मैग्निट्यूड का भूकंप आया था, जिसकी जमीन से गहराई 17.9 किलोमीटर थी। 20 फरवरी को तुर्की में 6.4 मैग्निट्यूड का भूकंप आया, जिसकी ज़मीन से गहराई सिर्फ 2 किलोमीटर थी। दरअसल, दो हफ्ते पहले ही तुर्की और सीरिया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे, जिसमें 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।


तुर्की के दक्षिणी हैते प्रांत में आए दो नए भूकंपों के चलते 3 लोगों की मौत हो गई और 213 लोग घायल हो गए। पहला भूकंप 16.7 किलोमीटर की गहराई में आया था, जबकि दूसरा 2 किमी की गहराई पर था। दोनों को आसपास के इलाकों में महसूस किया गया।


महाविनाशकारी भूकंप के बाद एक बार फिर धरती दहलने से तुर्की में दहशत का माहौल है। इस दौरान सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल कितना नुकसान हुआ, ये स्पष्ट नहीं है। हालांकि बताया जा रहा है कि कई इमारतों में दरारें आई हैं।


तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू के अनुसार तुर्की के दक्षिणी हटे प्रांत में आए दो नए भूकंप के बाद कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 213 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने सोमवार को हटे प्रांत का दौरा किया और कहा कि उनकी सरकार अगले महीने की शुरुआत में भूकंप से तबाह क्षेत्र में करीब 200,000 नए घरों का निर्माण शुरू करेगी।

Story Loader