
Fresh earthquake hits Turkey
महाविनाश के बाद भूकंप से फिर तुर्की दहला है। तुर्किए में 14 दिन बाद सोमवार देर रात को एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। तुर्की के हैते प्रांत में 6.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए है। इससे कई इमारतों को काफी नुकसान हुआ है। दक्षिणी हैते प्रांत में आए दो नए भूकंपों के चलते 3 लोगों की मौत हो गई और 213 लोग घायल हो गए। तुर्की में 6 फरवरी को 7.8 मैग्निट्यूड का भूकंप आया था, जिसकी जमीन से गहराई 17.9 किलोमीटर थी। 20 फरवरी को तुर्की में 6.4 मैग्निट्यूड का भूकंप आया, जिसकी ज़मीन से गहराई सिर्फ 2 किलोमीटर थी। दरअसल, दो हफ्ते पहले ही तुर्की और सीरिया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे, जिसमें 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
तुर्की के दक्षिणी हैते प्रांत में आए दो नए भूकंपों के चलते 3 लोगों की मौत हो गई और 213 लोग घायल हो गए। पहला भूकंप 16.7 किलोमीटर की गहराई में आया था, जबकि दूसरा 2 किमी की गहराई पर था। दोनों को आसपास के इलाकों में महसूस किया गया।
महाविनाशकारी भूकंप के बाद एक बार फिर धरती दहलने से तुर्की में दहशत का माहौल है। इस दौरान सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल कितना नुकसान हुआ, ये स्पष्ट नहीं है। हालांकि बताया जा रहा है कि कई इमारतों में दरारें आई हैं।
तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू के अनुसार तुर्की के दक्षिणी हटे प्रांत में आए दो नए भूकंप के बाद कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 213 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने सोमवार को हटे प्रांत का दौरा किया और कहा कि उनकी सरकार अगले महीने की शुरुआत में भूकंप से तबाह क्षेत्र में करीब 200,000 नए घरों का निर्माण शुरू करेगी।
Updated on:
21 Feb 2023 08:53 am
Published on:
21 Feb 2023 08:03 am

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
