
Turkey-Syria Earthquake
Turkey Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद मरने वालों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके है। मलबे के ढेर से लाशों के निकलने का काम जारी है। खराब मौसम और कड़ाके की ठंड की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। भीषण ठंड में राहत और बचाव के काम में लगी टीमों में शामिल एक्सपर्ट्स का मानना है कि भूकंप आने के करीब 100 घंटे हो गए है। जबकि भूकंप जैसी किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा के 72 घंटे बाद मलबे में ज्यादा लोगों के जिंदा बचे होने की उम्मीदें लगातार कम होती जाती हैं। हजारों की तादाद में लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस ने कल कहा कि वह सीरिया जा रहे हैं। टेड्रोस ने ट्वीट किया कि वे सीरिया के रास्ते में हैं। जहां डब्ल्यूएचओ भूकंप से प्रभावित इलाकों में जरूरी मेडिकल सेवा मुहैया कराने का काम में लगा है।
पिछले करीब 100 घंटों से राहत और बचाव कार्य चल रहा है। भूकंप के बाद अब कड़कड़ाती ठंड ने हजारों ढह चुकी इमारतों में दबे लोगों की खोज में परेशानी डाल दी है। ठंड के कारण भी अब कई भूकंप पीड़ितों का जीवन खतरे में है। हजारों लोग बिना किसी आसरे के खुले में जीरो से नीचे तापमान में रहने को मजबूर हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनको पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है।
भूकंप के बाद तबाही से जूझ रहे तुर्की को वर्ल्ड बैंक 1.78 बिलियन डॉलर देगा। वहीं, अमेरिका ने भूकंप से प्रभावित तुर्की और सीरिया की मदद के लिए 85 मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है। इससे पहले ही भारत राहत सामग्री के साथ एनआरडीएफ की टीमें भेज चुका है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कुछ लोग जिंदा बचे होंगे तो इन चार दिनों में भूख, प्यास और ठंड की वजह से भी उनकी मौत हो सकती है।
तुर्की में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 2011 में जापान के पास आए भूकंप में मरने वालों की संख्या को पार हो गई है। जिससे सुनामी में 18,400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
Published on:
10 Feb 2023 08:03 am

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
