7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताइवान में 6.0 तीव्रता के भूकंप से मचा हड़कंप, 27 लोग घायल और कई घर ध्वस्त

Taiwan Earthquake: भूकंप के मामलों पर गौर किया जाए, तो दुनियाभर में ही इजाफा देखने को मिल रहा है। ताइवान में देर रात भूकंप के झटके से धरती कांप उठी।

2 min read
Google source verification
Earthquake in Taiwan

Earthquake in Taiwan

ताइवान (Taiwan) ऐसे देशों में से है, जहाँ अक्सर ही भूकंप (Earthquake) आते रहते हैं। दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं और ताइवान में आए दिन ही भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। पिछली रात ताइवान में फिर भूकंप आया। यह भूकंप युजिंग (Yujing) से 12 किलोमीटर नॉर्थ में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 रही। भारतीय समयानुसार ताइवान में यह भूकंप 9 बजकर 47 मिनट पर आया। ताइवान भारत से 2 घंटे 30 मिनट आगे है। भूकंप का असर युजिंग के साथ ही आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।

27 लोग घायल

ताइवान में आए भूकंप की वजह से किसी की मौत नहीं हुई। हालांकि 27 लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ लोगों को मामूली चोटें आई, पर कुछ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। हालांकि सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।


यह भी पढ़ें- Phalodi Satta Bazar ने की थी Donald Trump की जीत की भविष्यवाणी, आज ली दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ

लोग कांपे, कई घर ध्वस्त

ताइवान में आए इस भूकंप की वजह से लोग कांप उठे। लोगों को डर की वजह से अपने घरों से भागकर बाहर निकलना पड़ा। कई घर इस भूकंप की वजह से ध्वस्त हो गए। साथ ही कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। घरों के ध्वस्त होने की वजह से लोग उसके मलबे के नीचे फंस गए, जिन्हें बचावकर्मियों ने निकाला।


लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर

भूकंप की वजह से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाके से जहाँ घरों को ज़्यादा नुकसान हुआ, वहाँ से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। भूकंप के बाद कुछ आफ्टरशॉक्स भी आए, जिनसे लोग कांप उठे। हालांकि आफ्टरशॉक्स से कोई भी घायल नहीं हुआ और न ही खास नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें- हमास ने किया 3 इज़रायली महिला बंधकों को रिहा