
भूकंप (Earthquake) के मामले दुनियाभर में ही बढ़ रहे हैं और यह बात जगजाहिर है। दुनियाभर में हर दिन कहीं न कहीं भूकंप आ रहे हैं और वो भी एक दिन में एक से ज़्यादा और कुछ देशों में तो आए दिन ही भूकंप के झटके आते हैं। ऐसे देशों में वानूआतू (Vanuatu) भी शामिल है। आज, मंगलवार, 17 दिसंबर को वानूआतू में एक बार फिर भूकंप (Earthquake In Vanuatu) आया और वो भी काफी तेज़। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.3 रही और यह वानूआतू में पोर्ट विला (Port Vila) से 30 किलोमीटर वेस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज सुबह 7 बजकर 17 मिनट पर आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey - USGS) ने भी वानूआतू में आज आए इस भूकंप की पुष्टि की।
वानूआतू में आज आए इस भूकंप की गहराई 57.1 किलोमीटर रही। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी पुष्टि की।
वानूआतू में आज आए इस भूकंप ने तबाही मचा दी। झटका इतना जोर था कि प्रभावित इलाके के साथ ही आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया। कई लोग इस वजह से अपने-अपने घरों से बाहर भाग निकले। भूकंप की वजह से कई घर और इमारतें ढह गए। इतना ही नहीं, भूकंप की वजह से अमेरिकी दूतावास की बिल्डिंग को भी काफी नुकसान पहुंचा। ऐसे में अमेरिका को इसे बंद करने का फैसला लेना पड़ा। फ्रेंच दूतावास की बिल्डिंग को भी इस भूकंप की वजह से नुकसान पहुंचा। भूकंप की वजह से कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड के मामले भी देखने को मिले। इस भूकंप की वजह से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई और साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। भूकंप इतना जोर का था कि कुछ देर के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी करनी पड़ी थी। हालांकि अब सुनामी का खतरा टल गया है।
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ समय में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान (Japan) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में इजाफा गंभीर विषय है।
यह भी पढ़ें- नेतन्याहू और ट्रंप की हुई फोन पर बात, थर-थर कांप रहा ईरान!
Updated on:
17 Dec 2024 12:30 pm
Published on:
17 Dec 2024 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
