18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेरू में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.9 की तीव्रता

Peru Earthquake: दुनियाभर में भूकंप के बढ़ते मामलों के बीच आज पेरू में भूकंप आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
earthquake_richter_scale.jpg

Earthquake in japan

दुनियाभर में भूकंप के बढ़ते मामले किसी से भी छिपे नहीं हैं। किसी न किसी जगह पर हर दिन भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं और वो भी एक दिन में एक से ज़्यादा। आज, सोमवार, 19 फरवरी को आए भूकंपों में पेरू (Peru) में आया भूकंप भी शामिल है। पेरू में यह भूकंप सांता एना (Santa Ana) से 9 किलोमीटर नॉर्थ में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 रही। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey - USGS) ने भी पेरू में आए भूकंप की पुष्टि की।


कितनी रही भूकंप की गहराई?

पेरू में आज आए भूकंप की गहराई 93.9 किलोमीटर रही।


नहीं हुआ नुकसान

पेरू में आज आए भूकंप से नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि प्रभावित क्षेत्र में लोगों का हल्का झटका ज़रूर महसूस हुआ।

भूकंप के मामलों का बढ़ना है चिंता की बात

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंता की बात है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में गन वॉयलेंस का कहर बरकरार, गोली लगने से 2 पुलिसकर्मियों और 1 फायर फाइटर की मौत