
Earthquake in japan
दुनियाभर में पिछले सालभर में भूकंपों के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। अक्सर ही कहीं न कहीं भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। पिछले शुक्रवार को ही इंडोनेशिया (Indonesia) में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था और अब आज इंडोनेशिया में भूकंप का एक और मामला सामने आया है। इंडोनेशिया में आज पापुआ (Papua) प्रांत में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 रही। भूकंप पापुआ प्रांत की राजधानी जयापुरा (Jayapura) के उपजिले अबेपुरा (Abepura) से 135 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में आया और भारतीय समयानुसार सुबह करीब 8 बजकर 21 मिनट पर महसूस किया गया। इंडोनेशिया की जियोफिज़िक्स एजेंसी BMKG ने भूकंप की पुष्टि की।
कितनी रही गहराई?
रिपोर्ट के अनुसार भूकंप की गहराई 13 किलोमीटर रही।
यह भी पढ़ें- अमरीका के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन, निक्की हेली ने चेताया
जान-माल का नहीं हुआ नुकसान, पर चेतावनी हुई जारी
रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पर इंडोनेशिया की डिज़ास्टर एजेंसी ने आने वाले समय में और भूकंपों की चेतावनी दी है।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
पिछले करीब एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़े हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है। इंडोनेशिया की ही बात करें, तो पिछले कुछ महीनों में इंडोनिशया में भूकंप के कई मामले देखने को मिले हैं। इनमें से कई भूकंप कम तीव्रता के रहे, पर कुछ ज़्यादा तीव्रता के भी रहे।
यह भी पढ़ें- दुनिया का ऐसा देश जहाँ नहीं मिलेगा सांपों का नामोनिशान, जानिए कहाँ
Published on:
03 Jul 2023 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
