
In Picture - Sample picture of earthquake about 3 earthquakes in Nicaragua
दुनियाभर में पिछले सालभर में भूकंपों के मामलों में तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है। आए दिन दुनिया के किसी न किसी हिस्से में भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं और एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। इसी लिस्ट में अब एक और भूकंप जुड़ गया है। आज अर्जेंटीना (Argentina) में भूकंप का मामला सामने आया है। यह भूकंप रूस के सैंटियागो डेल एस्टेरो (Santiago Del Estero) शहर में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज, शनिवार 5 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजकर 50 मिनट पर आया। इस भूकंप की जानकारी लोकल जियोफिज़िक्स एजेंसी ने तो दी ही, साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey - USGS) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।
कितनी रही भूकंप की गहराई?
जानकारी के अनुसार अर्जेंटीना के सैंटियागो डेल एस्टेरो शहर में आए भूकंप की गहराई 597.7 किलोमीटर रही।
यह भी पढ़ें- इमरान खान गिरफ्तार: तोशाखाना मामले में 3 साल की सज़ा और 5 साल चुनाव लड़ने पर लगा बैन
नहीं हुआ नुकसान
अर्जेंटीना के सैंटियागो डेल एस्टेरो शहर में आए भूकंप की गहराई ज़्यादा होने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
भूकंप के मामलों का बढ़ना है चिंताजनक
पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- कुरान जलाने की घटनाओं से बढ़ा खतरा, स्वीडन और डेनमार्क ने उठाया यह बड़ा कदम
Published on:
05 Aug 2023 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
