31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Earthquake: भारत के पड़ोस में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग; जानें कितनी रही तीव्रता

भारत के पड़ोस में एक बार फिर धरती कांपी है। इस बार भूकंप ने चीन को डराया है। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए।

1 minute read
Google source verification
Earthquake

Earthquake (File Photo)

Earthquake: भारत के पड़ोसी देश चीन में एक बार फिर धरती कांपी है। चीन में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। भूकंप के झटके से चीन के लोग डर गए और घर से बाहर भागने लगे। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर गहराई में रहा।

चीन से पहले अफगानिस्तान में महसूस हुए भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NSC) ने भूकंप के झटके लगने की पुष्टि की है। बता दें कि चीन से पहले आधी रात के बाद करीब 12.47 बजे अफगानिस्तान में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। एक दिन पहले तुर्की और म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 से 5 के बीच रही थी।

यह भी पढ़ें- ब्रह्मास्त्र से प्रचंड तक: DRDO और HAL के स्वदेशी हथियारों से भारत की दुनिया में बढ़ती चली गई साख

गुरुवार को तुर्की में आया था भूकंप

आपको बता दें कि गुरुवार को तुर्की में दोपहर 2 बजे भूकंप आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 दर्ज की गई थी। जब तुर्की में भूकंप आया था, तब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन बातचीत कर रहे थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NSC) के अनुसार, भूकंप तुर्की के मध्य भाग में आया था। राजधानी अंकारा तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से देश के किसी भी हिस्से में किसी भी तरह के नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: कारगिल युद्ध से 3.6 गुना ज्यादा आएगा लड़ाई पर खर्चा, जानिए किसने कितना खोया?

यह भी पढ़ें- भारत की कार्रवाई से पाक एयर डिफेंस तबाह, हमले के काबिल नहीं बची पाक वायुसेना