
दुनियाभर में हर दिन भूकंप (Earthquake) के कई मामले सामने आ रहे हैं और इन मामलों में किसी तरह की कमी नहीं हो रही है। दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर हर दिन कई भूकंप आते हैं और वो भी एक से ज़्यादा। आज, शुक्रवार, 6 दिसंबर को आए भूकंपों में टोंगा (Tonga) में आया भूकंप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 रही। यह भूकंप टोंगा के फेंगाले’ओंगा (Fangale’ounga) से 16 किलोमीटर नॉर्थर्न नॉर्थवेस्ट में आया। भारतीय समयानुसार टोंगा में आज दोपहर 3 बजकर 58 मिनट पर भूकंप आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी टोंगा में आज आए इस भूकंप की पुष्टि की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोंगा में अक्सर ही भूकंप आते हैं।
टोंगा में आज आए इस भूकंप की गहराई 44 किलोमीटर रही।
टोंगा में आज आए इस भूकंप की वजह से प्रभावित क्षेत्र और आसपास के इलाकों में लोगों को झटका महसूस हुआ। कई लोग तो इस वजह से अपने घरों से भी बाहर निकल भागे। हालांकि भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश सरकार का बड़ा फैसला, करेंसी नोटों से हटेगी शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ समय में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान (Japan) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। 24 मार्च को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में आए भूकंप से भी नुकसान हुआ था। 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में इजाफा चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- 20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश
Published on:
06 Dec 2024 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
