
Earthquake in Peru
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। हर दिन ही दुनियाभर में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखे जाते हैं और वो भी एक से ज़्यादा। इन भूकंपों की लिस्ट में आज एक और भूकंप जुड़ गया है। आज, शनिवार, 26 अगस्त को साउथर्न मिड अटलांटिक रिज (Southern Mid-Atlantic Ridge) में भूकंप आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप देर रात 2 बजकर 17 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 5.3 रही।
कितनी रही भूकंप की गहराई?
साउथर्न मिड अटलांटिक रिज में आज आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।
नहीं हुआ नुकसान
साउथर्न मिड अटलांटिक रिज में आज आए इस भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी एजेंट ने आरुषि शर्मा नाम से भारतीय शख्स को फंसाया, निकलवाई खुफिया सूचनाएं
सुनामी का खतरा नहीं
साउथर्न मिड अटलांटिक रिज पानी से करीब ज़रूर है, पर आज आए इस भूकंप की वजह से सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- येवगेनी प्रिगोझिन की मौत के पीछे व्लादिमीर पुतिन का हाथ होने से क्रेमलिन ने किया इनकार
Published on:
26 Aug 2023 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
