19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: स्वीमिंग पूल में दिखाई दिया घातक सांप, बचने के लिए प्रशासन को जारी करनी पड़ी एडवाइजरी

ईस्टर्न ब्राउन स्नेक दुनिया के सबसे घातक सांप में से एक है। अकेले आस्ट्रेलिया में हर साल इसके काटने से सैंकड़ों लोगों की मौत हो जाती है। यह सांप एक परिवार के स्वीमिंग पूल में दिखाई दिया और पकड़े जाने से पहले ही गायब हो गया। इसके बाद प्रशासन को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी।  

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Nov 08, 2021

snake.jpg

नई दिल्ली।

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक स्वीमिंग पुल में सबसे घातक सांपों में से एक ईस्टर्न ब्राउन स्नेक को तैरते हुए देखा गया। इसके बाद स्थानीय प्रशासन को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी।

अपनी एडवाइजरी में स्थानीय प्रशासन ने आसपास के सभी लोगों को स्वीमिंग पूल में जाने से पहले उसकी अच्छे से जांच करने की सलाह दी है। ऑस्ट्रेलिया में ईस्टर्न ब्राउन स्नेक के काटने से हर साल सैकड़ों लोगों की मौत होती है। यह दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप हैं।

ईस्टर्न ब्राउन स्नेक मध्य ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले इनलैंड टाइपैन सांप के बाद दूसरे नंबर का जहरीला जीव है। पूरी तरह से वयस्क होने के बाद ईस्टर्न ब्राउन की लंबाई करीब दो मीटर तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें:- दुर्लभ मामला: जंगल सफारी के दौरान शौच के लिए बैठे पर्यटक को कमोड में छिपे कोबरा ने डसा, थोड़ी ही देर में गलने लगा उसका यह खास अंग और फिर..

यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में सांप के काटने से होने वाली मौत में ईस्टर्न ब्राउन की भागीदारी करीब 60 प्रतिशत तक है। परिवार ने बताया कि उन्हें यह सांप सबसे पहले झाड़ियों से निकलता दिखाई दिया। उसके बाद वह तेजी से बाड़ को पारकर लॉन में घुस गया। उसने इसके बाद स्विमिंग पुल में छलांग लगाई और काफी देर तक तैरता रहा। बाद में वह सांप अपने-आप उस जगह से दूर चला गया।

यह भी पढ़ें:- मुर्दाघर का इलेक्ट्रिशियन लाशों के साथ करता था घिनौना काम, महिलाओं के शवों का बनाता था अश्लील वीडियो, जानिए कैसे खुली पोल

ईस्टर्न ब्राउन किसी भी प्रतिक्रिया पर तुरंत घबरा जाता है। ऐसी स्थिति में वह खुद के बचाव में तुरंत हमला भी कर देता है। हालांकि, आमतौर पर यह लोगों की भीड़भाड़ या फिर उनसे पैदा होने वाली परेशानियों से दूर रहता है। हालांकि, ईस्टर्न ब्राउन केवल ऑस्ट्रेलिया में ही पाया जाता है।