
Elon Musk apologized toPiyush Goyal
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क मिनिस्ट्रियल मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए अपने अमरीकी दौरे पर हैं। इसके इतर उन्होंने मंगलवार को इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय इंजीनियरों और वित्तीय अधिकारियों से मुलाकात और बातचीत की। हालांकि इस दौरान उन्होंने एलन मस्क को याद किया। बता दें कि ट्विटर के मालिक मस्क स्वास्थ्य समस्याओं के चलते केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से नहीं मिल सके।
टेस्ला फैक्ट्री में विजिट के बाद केंद्रीय मंत्री गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भारतीय इंजीनियरों और अधिकारियों के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा की, जिस पर रिएक्शन देते हुए मस्क ने कहा कि वह मंत्री के दौरे से सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
मुलाकात के बाद गोयल ने किया ट्वीट
पीयूष गोयल ने एक्स पर लिखा, "कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में टेस्ला की अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा का दौरा किया। प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियरों और वित्त पेशेवरों को वरिष्ठ पदों पर काम करते और गतिशीलता में बदलाव के लिए टेस्ला की उल्लेखनीय यात्रा में योगदान करते हुए देखकर बहुत खुशी हुई।"
उन्होंने आगे लिखा, ‘"टेस्ला ईवी सप्लाई सीरीज में भारत से ऑटो कंपोनेंट सप्लायर्स के बढ़ते महत्व को देखकर भी गर्व है। यह भारत से अपने कंपोनेंट आयात को दोगुना करने की राह पर है। श्री @ElonMusk की अनुपस्थिति को याद किया और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
मस्क ने मांगी माफी
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते एलन मस्क ने लिखा, ‘मै मंत्री के दौरे से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आज कैलिफोर्निया की यात्रा न कर पाने के लिए मुझे खेद है लेकिन भविष्य की बैठक के लिए उत्सुक हैं।’
Published on:
14 Nov 2023 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
