
Elon Musk
एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, तभी से इसमें लगातार चेंज देखे जा रहे हैं। एलन ने ट्विटर खरीदने के बाद ही इसमें समय-समय पर बड़े चेंज करने की बात कर दी थी। एलन के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद कंपनी के वर्क कल्चर और वर्कर्स के बारे में फैसले लेने के साथ ही एलन ने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर भी कई चेंज किए। हाल ही में ट्विटर पर एक नया फीचर लॉन्च किया गया। इस फीचर से ट्वीट्स पर व्यू काउंट को देखा जा सकता है। लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही एलन ने इसमें एक चेंज की बात भी कर दी।
यूज़र्स से मांगी राय
हाल ही में ट्विटर पर लॉन्च हुए ट्वीट्स के व्यू काउंट फीचर में एलन ने एक चेंज की बात उठाई। इसके लिए उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोल करते हुए यूज़र्स से राय भी मांगी। एलन ने पूछा कि क्या व्यू काउंट के आइकन को लेफ्ट में ही रखना चाहिए या इसे राइट में कर देना चाहिए। इस पोल पर 2,580,574 वोट्स मिले। इनमें से 45.7% यूज़र्स ने कहा कि इसे लेफ्ट में ही रखना चाहिए, जबकि इससे ज़्यादा 54.3% लोगों ने कहा कि इसे राइट में कर देना चाहिए।
चेंज की ऑफिशियल पुष्टि अभी नहीं
एलन ने पोल के रिज़ल्ट के बाद इस बात को भी अकनॉलेज किया कि लोग ट्वीट्स व्यू काउंट आइकन को राइट में कर देना चाहिए। हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि यह चेंज लागू होगा या नहीं और होगा तो कब से होगा। ट्विटर के इस फीचर से यह देखा जा सकता है कि ट्वीट को कितनी बार देखा गया।
Published on:
24 Dec 2022 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
