23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elon Musk ने Twitter के पूर्व सेफ्टी हेड Yoel Roth पर साधा निशाना, लगाया बड़ा आरोप

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कंपनी के पूर्व सेफ्टी हेड योएल रोथ पर हमला करते हुए एक बड़ा आरोप भी लगाया है। क्या है यह आरोप? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
elon_musk_attacks_yoel_roth.jpg

Elon Musk attacks Yoel Roth

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से कंपनी के कई पुराने वर्कर्स का ट्विटर से साथ छूट चुका है। इनमें सामान्य वर्कर्स के साथ ही ऊँची पोस्ट पर काबिज़ वर्कर्स भी शामिल हैं। एलन ने ट्विटर को खरीदते ही कई वर्कर्स की कंपनी से छुट्टी कर दी थी। वहीँ कंपनी के कई बड़े वर्कर्स ने खुद ही कंपनी छोड़ दी थी। इन्हीं में से एक ट्विटर के पूर्व सेफ्टी हेड योएल रोथ (Yoel Roth) भी है। हाल ही में एलन ने योएल पर निशाना साधते हुए एक बड़ा आरोप भी लगाया है।


क्या कहा एलन ने?

एलन ने योएल के एक पुराने ट्वीट को देखने के बाद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट्स के ज़रिए योएल पर निशाना साधा। एलन ने योएल पर उनकी पीएचडी थीसिस में बच्चों के अडल्ट इंटरनेट सर्विसेज़ पर एक्सेस होने के समर्थन में बहस करने का आरोप भी लगाया। इसके साथ ही एलन ने अपने ट्वीट में योएल के 2016 में अमरीका (United States of America) की पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) यूनिवर्सिटी में लिखे गए निबंध के एक हिस्से की फोटो भी शेयर की। एलन ने योएल पर चाइल्ड सेक्सयुअलाईज़ेशन का समर्थन करने का भी आरोप लगाया।



यह भी पढ़ें- यूरोपीय यूनियन ने लिया बड़ा फैसला, ईरान के खिलाफ लगाए जाएंगे कड़े प्रतिबंध

योएल ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

एलन के इस हमले पर योएल ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि योएल ने एलन से 27 अक्टूबर को हुई मीटिंग के बाद ही कंपनी छोड़ दी थी। रिपोर्ट के अनुसार एलन से कुछ मुद्दों पर बहस होने के बाद योएल ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया था।


यह भी पढ़ें- पेरू में उथल-पुथल के बीच राष्ट्रपति डीना बोलुआर्टे का बड़ा फैसला, 2 साल पहले चुनाव का बिल करेगी पेश