
Elon Musk attended the party wearing a dress worth more than 6 lakh rupees, the new avatar photo went viral
दुनिया के सबसे अमीर आदमी व टेस्ला, स्पेसएक्स के सीईओ के एलन मस्क एक नए अवतार में दिखाई दिए, जिसमें वह ब्लैक टीशर्ट के ऊपर एक लेदर की लाल कलर की कॉस्टयूम पहने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क यह नए अवतार वाली ड्रेस पहन कर न्यूयॉर्क की फेमस हैलोवीन पार्टी में शामिल हुए हैं, जिसकी कीमत 7,500 अमरीकी डॉलर यानी की भारतीय रुपए में इसकी कीमत लगभग 6.20 लाख रुपए है।
एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए इस ड्रेस के साथ 2 फोटोज भी शेयर किए हैं। एक फोटो में वह कार से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह अपनी मां और वॉल ग्रुप के संस्थापक व सीईओ ब्रुक वॉल के साथ दिखाई दे रहे हैं।
एलन मस्क की नए अवतार वाली फोटो हुई वायरल
एलन मस्क के द्वारा शेयर की गई दोनों फोटो वायरल हो गई है, जिसे लोग अलग-अलग कमेंट के साथ शेयर कर रहे हैं। अभी तक एक पहली फोटो को 600k से अधिक और दूसरी फोटो 140k से अधिक लाइक मिल चुकी है। वहीं दोनों ही फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर लोग लगातार रिट्वीट कर रहे हैं। एलन मस्क की मां ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा 'ब्रुक वॉल, जिन्होंने ड्रे,स पहनने में तुम्मारी मदद की।'
नए अवतार वाली फोटो पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे लोग
एलन मस्क की नए अवतार वाली फोटो पर लोग लगातार अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा "आश्चर्य है कि वह किस धर्म को मानते हैं।" वहीं एक और यूजर ने लिखा "अपने जैसा व्यस्त आदमी जो 12 घंटे की घड़ी में कैसे जीवित रहता है?" इसी तरह यूजर्स लगातार अलग-अलग तरह के कमेंट करते हुए विचार शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हाथों में वॉश बेसिन लेकर Twitter हेडक्वार्टर पहुंचे Elon musk, लिखा- ‘Chief Twit’, कर्मचारियों की दी खुशखबरी
Updated on:
02 Nov 2022 08:37 am
Published on:
01 Nov 2022 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
