18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्विटर का नया लोगो : नीली चिड़िया की जगह आया कुत्ता… क्या ये वही है जो पहले CEO भी बना था!

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क अपने हैरान करने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं और आज सुबह लोगों ने ट्विटर के इतिहास के सबसे बड़े बदलाव को देखा। अब ट्विटर से नीली चिड़िया गायब हो गई है। इस बदलाव के बाद से यूजर्स काफी हैरान हैं। कारण, ट्विटर ने 'डॉगी' को अपना नया लोगो बनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
changed twitter logo

changed twitter logo

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है जब से वे लगातार इसमें बदलाव कर रहे है। एलन मस्क ने एक बार फिर इसमें बड़ा बदलाव किया है। इस बार एलन मस्क ने ट्विटर के आइकॉनिक नीली चिड़िया लोगो को हटा दिया और यूजर्स को भारी हैरानी में डाल दिया। ट्विटर ने डॉगी को अपना नया लोगो बनाया है। इसको लेकर ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट भी किया है। आपको बता दे कि एलन ने बीते साल अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर की डील के साथ ट्विटर के मालिक बने थे।

नीली चिड़िया की जगह कुत्ता देखकर यूजर्स हैरान


सोमवार रात से यूजर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता डॉगी नजर आया। नया लोगो देखकर यूजर्स हैरान हो गए। वह एक दूसरे से सवाल पूछने लगे कि क्या सभी को ट्विटर के लोगो पर कुत्ता दिखाई दे रहा है। देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड करने लगा।

एलन मस्क ने किया ट्वीट


पहले यूजर्स को लगा था कि शायद ट्विटर को किसी ने हैक कर लिया है। कुछ देर बाद ही एलन मस्क ने एक ट्वीट किया। इसके साथ साफ हो गया है कि उन्होंने ट्विटर का लोगो बदल दिया है। एलन ने अपने अकांउट पर एक पुराने पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें वो किसी अज्ञात अकाउंट के साथ चर्चा कर रहे हैं।

डॉगकॉइन का मूल्य 20 प्रतिशत बढ़ा


वैरायटी के मुताबिक ट्विटर को खरीदने वाले मस्क डोगे मीम के जाने-माने सुपरफैन हैं और उन्होंने डॉगकोइन को ट्विटर पर और पिछले साल सैटरडे नाइट लाइव की मेजबानी के दौरान दोनों में बढ़ावा दिया है। सोमवार को ट्विटर के वेब लोगो में बदलाव के बाद डॉगकॉइन का मूल्य 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया।