7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elon Musk: एलन मस्क की स्टारलिंक को मंजूर हैं भारत के प्रमुख लाइसेंस के पैमाने

Elon Musk and Starlink India: दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज बिजनेसमैन, निवेशक और इंजीनियर एलन मस्क ने भारत की शर्तें मंजूर कर ली हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Jan 29, 2025

Elon Musk

Elon Musk

Elon Musk and Starlink India: एलन मस्क(Elon Musk) की कंपनी स्टारलिंक सैटेलाइट ने भारत (India) में इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए प्रमुख लाइसेंस मानदंडों को स्वीकार कर लिया है। नियमों के मुताबिक स्टारलिंक ( Starlink) को भारत में ही डेटा स्टोर करना होगा। सरकार के पास जरूरत पड़ने पर सैटेलाइट इंटरनेट (satellite internet) डेटा की जांच करने का अधिकार होगा। स्टारलिंक को सरकार की ओर से निर्धारित सुरक्षा और डेटा सुरक्षा शर्तों का पालन करना होगा। केंद्र की सभी शर्तें मानने के बाद कंपनी ने अपना फॉर्मल लेटर सरकार को सौंप दिया है (Elon Musk and Starlink India)। अब स्टारलिंक सर्विस को सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जा सकता है। कुछ समय पहले स्टारलिंक ने यूजर प्राइवेसी का हवाला देकर सरकार के साथ डेटा साझा करने से मना कर दिया था। भारत सरकार ने यह साफ किया है कि वह किसी भी ग्लोबल कंपनी को नियमों में छूट नहीं देगी।

स्टारलिंक इंटरनेट सेवा : एक नजर

स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा है, जिसे एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने विकसित किया है। इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में उच्च गति और विश्वसनीय इंटरनेट सेवा प्रदान करना है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पारंपरिक इंटरनेट कनेक्टिविटी की पहुँच मुश्किल है। स्टारलिंक सैटेलाइट्स को Low Earth Orbit (LEO) में स्थापित किया जाता है, जिससे डेटा तेज़ गति से ट्रांसफर होता है।

भारत के दूरदराज़ क्षेत्रों में इंटरनेट उपलब्धता बढ़ेगी

बहरहाल भारत में स्टारलिंक ने अपनी सेवाएँ शुरू करने के लिए सरकारी शर्तें मानी हैं, और अब वह सैटेलाइट स्पेक्ट्रम प्राप्त करने की दिशा में काम कर रहा है। इससे भारत के ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में इंटरनेट की उपलब्धता बढ़ सकती है, जो भारत के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाएगा।

ये भी पढ़ें:सऊदी अरब में भीषण सड़क दुर्घटना में 9 भारतीयों सहित 15 मजदूरों की मौत, हैल्पलाइन नंबर जारी

बांग्लादेश में अब बड़े टकराव के आसार, हर तरफ से घिर गई मुहम्मद यूनुस सरकार