जयपुरPublished: May 12, 2023 11:52:09 am
Tanay Mishra
New Twitter CEO: पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी कि एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के लिए नए सीईओ की तलाश में हैं। पर अब उनकी यह तलाश पूरी हो चुकी है। एलन को ट्विटर के लिए नई सीईओ मिल गई है।
दुनियाभर में सोशल मीडिया का बहुतायत से इस्तेमाल होता है। दुनिया की एक बड़ी आबादी सोशल मीडिया पर एक्टिव है। इंटरनेट पर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं, पर इनमें से कुछ काफी पॉपुलर हैं और इनका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता है। इन्हीं में से एक है ट्विटर (Twitter)। ट्विटर दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले और पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। साथ ही इसका प्रभाव भी काफी ज़्यादा है। ट्विटर की इन्हीं खूबियों को देखते हुए पिछले साल 27 अक्टूबर को एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था। ट्विटर का टेकओवर करने के बाद से ही एलन ने इसमें कई बदलाव किए। कुछ लोगों को ये पसंद आए, तो कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आए। हालांकि पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी कि एलन ट्विटर के लिए नए सीईओ की तलाश में हैं। पर अब उनकी यह तलाश पूरी हो चुकी है।