विदेश

डोनाल्ड ट्रंप से पंगा लेकर एलन मस्क को हुआ पछतावा, कहा – “मैंने कर दी हद पार”

Donald Trump-Elon Musk Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पंगा लेने के बाद अब एलन मस्क को इसका पछतावा हो रहा है। पछतावे में एलन ने अपनी गलती मान ली है।

2 min read
Jun 11, 2025
Elon Musk and Donald Trump (Photo - Washington Post)

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की दोस्ती में अब दरार पड़ चुकी है। दोनों के विवाद ने पिछले कुछ दिनों में खूब सुर्खियाँ बटोरी। दरअसल अमेरिका के लिए बनाया गया ट्रंप का ‘बजट रेकन्सिलीऐशन बिल’, जिसे उन्होंने ‘बिग एंड ब्यूटीफुल बिल’ का नाम दिया है, मस्क को पसंद नहीं आया। उन्होंने इस बिल की जमकर आलोचना की, क्योंकि उनका मानना है कि इससे अमेरिका पर कर्ज़ बढ़ जाएगा और देश में मंदी आ जाएगी। मस्क की आलोचना ट्रंप को पसंद नहीं आई। इस वजह से ट्रंप ने एलन के सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द कर दिए हैं। ट्रंप के साथ छिड़े इस विवाद में मस्क ने उन पर भी जमकर निशाने साधे। लेकिन अब लगता है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है।

ट्रंप से पंगा लेकर मस्क को हुआ पछतावा

ट्रंप से पंगा लेकर अब लगता है मस्क को पछतावा हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा, "मुझे पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई कुछ पोस्ट्स को लेकर पछतावा है। मैंने हद पार कर दी थी।"

मस्क ने ट्रंप पर कैसे साधे निशाने?

ट्रंप से विवाद के बीच मस्क ने उनके बारे में कई बातें कही और अलग-अलग तरह से निशाने साधे। मस्क ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाकर उनकी जगह जेडी वेंस (JD Vance) को नया राष्ट्रपति बनाने की बात कही है। मस्क ने ट्रंप का नाम ‘एप्सटीन फाइल्स’ में होने का भी खुलासा किया। मस्क ने कहा कि अगर उन्होंने ट्रंप की मदद नहीं की होती, तो वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीत पाते। मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की ओर भी इशारा किया। मस्क ने यह भी कहा कि ट्रंप के टैरिफ से इस साल अमेरिका में मंदी आ जाएगी।


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री की गीदड़भभकी – “अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ तो ट्रंप भी नहीं रोक पाएंगे”

Also Read
View All

अगली खबर