
ईरान में सड़कों पर उतरे लोग। (फोटो- The Washington Post)
ईरान एक बार फिर बड़े पैमाने पर नागरिक अशांति और विरोध प्रदर्शनों की आग में झुलस रहा है। इसे पिछले तीन वर्षों में इसे सबसे बड़ा और व्यापक जन-आक्रोश माना जा रहा है, जिसने तेहरान के ग्रैंड बाजार से लेकर प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों तक को अपनी चपेट में ले लिया है।
सिर्फ तेहरान ही नहीं, देश के कई बड़े शहरों में बाजार तक बंद करने पड़ गए और इसका कारण है- ईरान की करेंसी रियाल का डॉलर के मुकाबले नीचे बेहद नीचे गिरना।
ईरानी रियाल की कीमत अमरीकी डॉलर के मुकाबले 14 लाख 45 हजार के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है और महंगाई दर 42.2 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जिसमें खाद्य पदार्थों की कीमतें 72 प्रतिशत बढ़ गई हैं।
जिसके बाद पूरे ईरान में विरोध प्रदर्शन भड़क उठे और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। सेंट्रल ईरान के इस्फहान, दक्षिण के शिराज और उत्तरपूर्व के मशहद समेत कई बड़े शहरों में भी रैलियां और जुलूस निकाले गए।
तेहरान के कुछ हिस्सों में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। जैसे-जैसे विरोध प्रदर्शन तेज होते गए, शासन के रुख में नरमी भी नजर आई है। ईरानी सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख ने भी प्रदर्शनकारियों की बात सुने जाने की अपील की है।
प्रदर्शन के तीसरे दिन तेहरान के प्रमुख विश्वविद्यालय—तेहरान यूनिवर्सिटी, शरीफ और शहीद बेहेश्ती—विरोध के मुख्य केंद्र बनकर उभरे हैं।
तेहरान यूनिवर्सिटी के छात्रों ने न केवल सड़कों पर उतरने का आह्वान किया, बल्कि सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के प्रतिनिधि कार्यालय का साइनबोर्ड तक उखाड़ फेंका।
सड़कों पर एक बार फिर 'तानाशाह की मौत', मुल्लाओं को देश छोड़ना होगा और 'आजादी' के नारे गूंज रहे हैं, जो सीधे तौर पर देश के सर्वोच्च नेतृत्व को चुनौती दे रहे हैं।
ईरान में डॉलर की कीमत अचानक बढ़ने की कई वजहें हैं। सबसे बड़ा कारण है अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध, जो ईरान की अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ रहे हैं। तेल निर्यात पर रोक, बैंकिंग सिस्टम पर सीमाएं और विदेशी निवेश में कमी ने डॉलर की उपलब्धता घटा दी है, जिससे उसकी कीमत बढ़ गई है।
इसके अलावा, ईरान में महंगाई और कमजोर अर्थव्यवस्था भी एक बड़ा कारण है। रोजमर्रा की चीजों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों का रियाल पर भरोसा कम हो रहा है। अनौपचारिक बाजार में अफवाहें और सट्टेबाजी भी डॉलर की कीमत बढ़ाने में भूमिका निभा रही हैं।
Published on:
31 Dec 2025 06:41 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
