3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elon Musk ने ट्विटर वर्कर्स को दी केस की धमकी, जानिए वजह

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने अपनी कंपनी के वर्कर्स को धमकी दे दी है। क्या है यह धमकी? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
elon_musk_.jpg

Elon Musk

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की विवादों से दूरी कम नहीं होती। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक एलन ने 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीदा है। इसके बाद से ही एलन ट्विटर के बारे में बड़े और विवादित फैसले लेने से पीछे नहीं हटे, जिस वजह से उनकी कंपनी के वर्कर्स भी परेशान रहते हैं। हाल ही में एलन ने ट्विटर के वर्कर्स को धमकी दे दी है।


केस करने की दी धमकी

एलन ने हाल ही में ट्विटर वर्कर्स पर केस करने की धमकी दे दी है। दरअसल एलन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को टेकओवर करने के बाद से ही कंपनी से निकाले गए और खुद नौकरी छोड़ने वाले कई वर्कर्स ने कंपनी की निजी और सीक्रेट इन्फॉर्मेशन मीडिया को बता दी थी। इसी बात को देखते हुए एलन ने ट्विटर के वर्कर्स को धमकी दे दी है कि जो भी कंपनी की निजी और सीक्रेट इन्फॉर्मेशन मीडिया में लीक करेगा, उसके खिलाफ नॉन डिस्क्लोज़र एग्रीमेंट के उल्लंघन करने का केस दर्ज किया जाएगा।


यह भी पढ़ें- पेरू में नई सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए तेज़, 2 की मौत

ट्विटर वर्कर्स को भेजा ईमेल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मैनेजिंग एडिटर जो शिफर (Zoë Schiffer) ने जानकारी देते हुए बताया कि एलन ने इस बारे में ट्विटर के वर्कर्स को एक ईमेल भेजा है। इस ईमेल में एलन ने ट्विटर वर्कर्स से कहा, "ट्विटर की कई निजी और सीक्रेट इन्फॉर्मेशन को मीडिया में लीक किया जा चुका है। हमारी कंपनी के कुछ लोग अभी भी इस तरह की हरकतें कर रहे हैं, जो नॉन डिस्क्लोज़र एग्रीमेंट का उल्लंघन है। यह बात सिर्फ एक बार ही कही जाएगी कि अगर आप जानबूझकर कंपनी के नॉन डिस्क्लोज़र एग्रीमेंट का उल्लंघन करते है जो आपने कंपनी को जॉइन करते हुए साइन किया था, तो आपके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। आप इसके लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार होंगे और ट्विटर आपसे क्षतिपूर्ति की भरपाई भी वसूल करेगा।"


यह भी पढ़ें- Elon Musk ने बताया Twitter के जल्द लॉन्च होने वाले फीचर के बारे में, फाउंडर Jack Dorsey ने कहा - बहुत बढ़िया


बड़ी खबरें

View All

विदेश

ट्रेंडिंग