
Elon Musk Trans Daughter: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की ट्रांस बेटी विवियन विल्सन को लेकर अमरीकी मीडिया ने खुलासा किया है कि वह शरीर में बदलाव रोकने वाली ‘प्यूबर्टी ब्लॉकर्स’ दवाएं ले चुकी हैं। ये दवाएं कई देशों में प्रतिबंधित हैं। आरोप है कि मस्क की सहमति से 20 साल की विवियन ने इन दवाओं का इस्तेमाल किया। हालांकि साइकोलॉजिस्ट जॉर्डन पीटरसन के साथ बातचीत में मस्क ने दावा किया कि उन पर प्यूबर्टी ब्लॉकर्स की कागजी कार्रवाई में धोखे से दस्तखत कराए गए। विवियन के लिए ‘बेटे’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए मस्क ने कहा कि वह ‘वोक माइंड वायरस’ (अत्यधिक प्रगतिशील संक्रमण) की चपेट में है।
विवियन ने एनबीसी न्यूज को बताया कि उसके पिता ने कहा था कि वह उनके लिए मर चुकी है। मस्क के बेटे जेवियर ने 2022 में जेंडर बदलवाया था और नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन रख लिया था। उसने कानूनी तौर पर अपनी मां जस्टिन विल्सन का सरनेम अपनाया। कुछ समय पहले विवियन ने बयान दिया था कि वह किसी भी तरह अपने बायोलॉजिकल पिता (एलन मस्क) से जुड़ी नहीं रहना चाहती।
प्यूबर्टी ब्लॉकर्स ऐसी दवाएं हैं, जिनका इस्तेमाल तरुणाई (प्यूबर्टी) के दौरान शारीरिक बदलावों को रोकने या उनमें देरी के लिए किया जाता है। ये दवाएं विशेष रूप से ट्रांसजेंडर और जेंडर-डाइवर्स युवाओं को दी जाती हैं, जो जेंडर डिस्फोरिया (असंतोष) का अनुभव करते हैं।
प्यूबर्टी के दौरान बच्चों के शरीर में ऐसे बदलाव होते हैं, जो सेक्सुअल मैच्योरिटी और रिप्रोडक्शन की क्षमता को जन्म देते हैं। जैसे महिलाओं में ब्रेस्ट उभरना, पीरियड्स या पुरुषों में आवाज का गहरा होना, चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ उगना। प्यूबर्टी ब्लॉकर्स इनके खिलाफ एक तरह का मेडिकल हस्तक्षेप है।
Updated on:
30 Jul 2024 08:36 am
Published on:
29 Jul 2024 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
