7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेस्क बहुत छोटी होने पर कर्मचारी को आया गुस्सा, कर दिया 38 करोड़ रुपए का मुकदमा

Employee Claims: न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी के कर्मचारी विलियम मार्टिन ने डेस्क के छोटे आकार को लेकर 38 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर किया है। उन्होंने दावा किया कि इससे उन्हें शारीरिक और मानसिक आघात हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Library Worker

Library Worker

Employee Claims: न्यूयॉर्क की पब्लिक लाइब्रेरी के एक कर्मचारी (employee lawsuit) ने अपने संस्थान से 4.6 मिलियन डॉलर 38 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग करते हुए उस पर मुकदमा दायर (compensation claim) किया है। वहीं करीब 163 किलोग्राम वजनी 6 फुट 2 इंच के लाइब्रेरी सूचना सहायक विलियम मार्टिन का आरोप है कि स्टावरोस नियार्कोस फाउंडेशन लाइब्रेरी की डेस्क उसके शरीर के हिसाब से बहुत छोटी (desk size) है। उनका कहना है, मैं चाहता हूं कि मेरी शारीरिक विशेषताओं के अनुसार उचित सुविधा वाली सर्विस डेस्क हो। न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी के प्रवक्ता ने मुकदमे को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि कर्मचारियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाता है, साथ ही आरोप लगाया कि मार्टिन काम के दौरान बार-बार सोते हुए पाए गए। उन पर मुकदमा जारी है।

शारीरिक और भावनात्मक आघात

मार्टिन ने आरोप लगाया है कि अर्याप्त आकार की डेस्क पर काम करने के लिए मजबूर होने के कारण उसे शारीरिक और भावनात्मक आघात पहुंचा है। इसके बाद निलंबन के कारण उन्हें स्थानांतरण और चिंता तथा अवसाद के लिए चिकित्सा अवकाश का अनुरोध करना पड़ा। मार्टिन अदालत से अनुरोध कर रहे हैं कि वे न्यूयॉर्क की लाइब्रेरी को उनके अवकाश अनुरोध को स्वीकार करने और आर्थिक क्षतिपूर्ति स्वीकृत करने के लिए बाध्य करें।

ये भी पढ़ें:हिंदू देश था अफगानिस्तान ! जानिए कैसे आया इस्लामिक शासन

Donald Trump की सबसे प्रजेंटेबल कैबिनेट में कई नाम, लेकिन अब तक एक भी एनआरआई का नाम नहीं