भारतीय मूल के एक नागरिक ने वेतन देरी से मिलने के चलते शादी तोड़ दी। 30 साल के व्यक्ति को करीब सात महीने से वेतन नहीं मिला इसके चलते उसने यह कदम उठाया।
दुबई में हैदराबाद का मोहम्मद अब्दुल कादिर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है। उसे इस महीने शादी करनी थी लेकिन पैसे न होने के कारण कादिर ने अपनी शादी तोड़ दी।
खबरों के मुताबिक, कादिर का कहना है कि मेरे पास इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
आपको बता दें उसे दुबई में हर महीने एक लाख 13 हजार 644 रुपए ( 6500 दिरहम) वेतन मिलता है। आखिरी बार उसे पिछले साल अक्टूबर में 3500 दिरहम मिले थे, जिसके बाद से अबतक कोई वेतन नहीं दिया गया है।
वेतन न मिलने के मामले में कादिर ने नियोक्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
कादिर ने बताया कि उसे अपनी बहन की शादी के लिए कर्ज के रूप में भारत से लगभग 6 लाख रुपए लेने पड़े थे।