18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैक्सिको में विस्फोटक हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 10 लोग घायल

Explosives Attack In Mexico: मैक्सिको में हाल ही में भीषण विस्फोटक हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 12, 2023

explosives_attack_in_mexico.jpg

Explosives attack in Mexico

दुनियाभर में आपराधिक गतिविधियों में इजाफा देखने को मिल रहा है। आए दिन दुनिया के किसी न किसी कोने में आपराधिक मामले देखने को मिलते हैं। दुनिया के कई देशों में तो आपराधिक गतिविधियाँ काफी गंभीर समस्या है। इनमें मैक्सिको (Mexico) भी शामिल है। मैक्सिको में कानून व्यवस्था का अपराधियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता और देश में आपराधिक मामले अक्सर ही देखने को मिलते हैं। हाल ही में मैक्सिको में इसी तरह का एक और मामला मिला। मंगलवार देर रात को पश्चिमी मैक्सिको के जलिस्को (Jalisco) राज्य में विस्फोटक हमले का मामला देखने को मिला।


3 पुलिसकर्मियों की मौत, 10 लोग घायल

पश्चिमी मैक्सिको के जलिस्को राज्य में मंगलवार देर रात हुए विस्फोटक हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। साथ ही इस हमले में 10 अन्य लोग घायल भी हो गए। इस बात की जानकरी लोकल गवर्नर एनरिक अल्फारो (Enrique Alfaro) ने दी।


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बारिश का कहर जारी, 86 लोगों की मौत और करीब 150 घायल

अल्फारो ने की हमले की निंदा


गवर्नर अल्फारो ने इस विस्फोटक हमले की निंदा की। अल्फारो ने ट्विटर पर इस हमले को एक कायरतापूर्ण घटना बताया और यह भी बताया कि इस हमले से यह पता चलता है कि संगठित आपराधिक समूह क्या करने में सक्षम हैं। साथ ही अल्फारो ने इस हमले को समग्र रूप से मैक्सिको के खिलाफ एक चुनौती भी बताया।

जांच हुई शुरू

अल्फारो ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी भी दी कि जलिस्को सुरक्षा कैबिनेट स्थायी सेशन में काम कर रहा है और इस हमले की जांच शुरू कर दी गई है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और आधिकारिक आँकड़ों की पुष्टि होगी, वैसे-वैसे मामले की रिपोर्ट भी सामने आएगी।


यह भी पढ़ें- रूस के खिलाफ यूक्रेन को मिली कामयाबी, एक रात में मार गिराए 26 ड्रोन्स