
Explosives attack in Mexico
दुनियाभर में आपराधिक गतिविधियों में इजाफा देखने को मिल रहा है। आए दिन दुनिया के किसी न किसी कोने में आपराधिक मामले देखने को मिलते हैं। दुनिया के कई देशों में तो आपराधिक गतिविधियाँ काफी गंभीर समस्या है। इनमें मैक्सिको (Mexico) भी शामिल है। मैक्सिको में कानून व्यवस्था का अपराधियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता और देश में आपराधिक मामले अक्सर ही देखने को मिलते हैं। हाल ही में मैक्सिको में इसी तरह का एक और मामला मिला। मंगलवार देर रात को पश्चिमी मैक्सिको के जलिस्को (Jalisco) राज्य में विस्फोटक हमले का मामला देखने को मिला।
3 पुलिसकर्मियों की मौत, 10 लोग घायल
पश्चिमी मैक्सिको के जलिस्को राज्य में मंगलवार देर रात हुए विस्फोटक हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। साथ ही इस हमले में 10 अन्य लोग घायल भी हो गए। इस बात की जानकरी लोकल गवर्नर एनरिक अल्फारो (Enrique Alfaro) ने दी।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बारिश का कहर जारी, 86 लोगों की मौत और करीब 150 घायल
अल्फारो ने की हमले की निंदा
गवर्नर अल्फारो ने इस विस्फोटक हमले की निंदा की। अल्फारो ने ट्विटर पर इस हमले को एक कायरतापूर्ण घटना बताया और यह भी बताया कि इस हमले से यह पता चलता है कि संगठित आपराधिक समूह क्या करने में सक्षम हैं। साथ ही अल्फारो ने इस हमले को समग्र रूप से मैक्सिको के खिलाफ एक चुनौती भी बताया।
जांच हुई शुरू
अल्फारो ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी भी दी कि जलिस्को सुरक्षा कैबिनेट स्थायी सेशन में काम कर रहा है और इस हमले की जांच शुरू कर दी गई है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और आधिकारिक आँकड़ों की पुष्टि होगी, वैसे-वैसे मामले की रिपोर्ट भी सामने आएगी।
Published on:
12 Jul 2023 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
