
F-35 Fighter Jet
अमेरिका (United States Of America) में हाल ही में एयर फोर्स के F-35B Lightning II फाइटर जेट, जिसे अमेरिका की एयर फोर्स का सबसे खतरनाक फाइटर जेट माना जाता है एक हादसे में लापता हो गया था। इस घटना ने सभी को चौंका दिया था। रविवार को साउथ कैरोलिना (South Carolina) राज्य के नॉर्थ चार्ल्सटन एयरबेस से टेकऑफ करने के बाद से ही इस फाइटर जेट का पता नहीं लगाया जा सका। जानकारी के अनुसार यह फाइटर जेट उड़ान के दौरान ही गायब हो गया था। वहीं इसमें बैठे पायलट ने तो कूदकर पैराशूट की मदद से अपनी जान बचा ली, पर F-35B Lightning II फाइटर जेट का क्या हुआ, इस बारे में अमेरिकी एयर फोर्स पता लगाने में जुटी हुई थी। अब उन्हें इस फाइटर जेट का मलबा मिल गया है।
पायलट है सुरक्षित
F-35B Lightning II फाइटर जेट से कूदकर पैराशूट की मदद से अपनी जान बचाने वाला पायलट सुरक्षित है। उसे चोट ज़रूर आई है, पर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और खतरे की कोई भी बात नहीं है।
हादसे की जांच में जुटी टीम
F-35B Lightning II फाइटर जेट का मलबा मिलने के बाद इस मामले से जुडी टीम इस हादसे की जांच में जुट गई है। अमेरिका के मरीन कॉर्प्स ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ समय में F-35 फाइटर जेट के साथ हुआ यह तीसरा हादसा है।
Published on:
19 Sept 2023 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
