9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Facebook आज ही के दिन 20 साल पहले हुआ था लॉन्च, बदल दी सोशल मीडिया की दुनिया

On This Day Today: आज ही के दिन 20 साल पहले कुछ ऐसा हुआ था जिसने सोशल मीडिया की दुनिया ही बदल दी।

2 min read
Google source verification
mark_zuckerberg-facebook.jpg

Facebook CEO Mark Zuckerberg

आज के इस दौर में सोशल मीडिया (Social Media) का ज़बरदस्त प्रभाव है। दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। आज लोगों के पास कई तरह के सोशल मीडिया ऑप्शंस हैं जिनका वो इस्तेमाल अलग-अलग वजहों से करते हैं। पर सोशल मीडिया का मुख्य आधार लोगों को आपस में एक-दूसरे से जोड़ना है। आज के इस समय में इंटरनेट पर सोशल मीडिया के कई सारे प्लेटफॉर्म्स अवेलेबल हैं। पर इनमें से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसा है जिसका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है और वो सबसे ज़्यादा पॉपुलर भी है। आप समझ ही गए होंगे कि हम किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात कर रहे हैं। हम फेसबुक (Facebook) की बात कर रहे हैं।


आज ही के दिन हुआ था फेसबुक लॉन्च

फेसबुक आज ही के दिन 20 साल पहले लॉन्च हुआ था। फेसबुक को 4 फरवरी, 2004 को लॉन्च किया गया था। मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और अन्य फाउंडर्स ने आज ही के दिन फेसबुक का लोगों से परिचय कराया था। हालांकि भारत में 26 सितंबर, 2006 को फेसबुक को लॉन्च किया गया था।

फेसबुक ने बदली सोशल मीडिया की दुनिया

सोशल मीडिया की शुरुआत फेसबुक से पहले ही हो गई थी। पर फेसबुक ने सोशल मीडिया की दुनिया को बदल दिया। फेसबुक ने जिस तरह लोगों को एक-दूसरे से जोड़ा, उसकी पहले कल्पना करना भी मुश्किल था। दुनिया में किसी भी कोने में लोग फेसबुक के ज़रिए कहीं भी किसी से भी चैटिंग कर सकते हैं। फेसबुक पर परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और पुराने दोस्तों से तो जुड़ाव होता है ही, साथ ही नए दोस्त भी बनाए जा सकते हैं। पर फेसबुक सिर्फ चैटिंग और नए दोस्त बनाने तक ही सीमित नहीं है।

फेसबुक पर फोटो, वीडियो और अपने मन के विचार भी शेयर किए जा सकते हैं। साथ ही दूसरों के फोटो, वीडियो और विचारों को देखा और उन पर रिएक्ट भी किया जा सकता है। फेसबुक पर शॉपिंग भी की जा सकती है। फेसबुक के ज़रिए बिज़नेस भी किया जा सकता है और कैम्पेनिंग भी। फेसबुक पर कई तरह के फीचर्स हैं और इसके ज़रिए कई तरह के काम किए जा सकते हैं।


सबसे ज़्यादा किया जाता है इस्तेमाल

फेसबुक सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। फेसबुक पर 303 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स हैं।

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का खुलासा, माता-पिता ने बचपन में दी थी यह सलाह..