
Handcuffed person (Representational Photo)
अमेरिका (United States Of America) में चीन (China) के दो नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 33 साल की युनकिंग जियान (Yunqing Jian) और उसके 34 वर्षीय बॉयफ्रेंड जुनयोंग लियू (Zunyong Liu) को एफबीआई (FBI) ने गिरफ्तार कर लिया है। एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल (Kash Patel) ने इस बारे में जानकारी दी। पटेल के अनुसार जियान का चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से भी कनेक्शन था।
जानकारी के अनुसार जियान, चीन से एक खतरनाक फंगस की स्मगलिंग करके अमेरिका लाई थी। इस फंगस पर वह अमेरिका की मिशिगन (Michigan) यूनिवर्सिटी में रिसर्च कर रही थी। काश ने बताया कि फंगस का नाम 'फ्यूज़ेरियम ग्रैमिनियरम' (Fusarium Graminearum) है, जो खेती के लिए काफी घातक होता है। पटेल का मानना है कि दोनों ने यह काम चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से वफादारी के चलते किया।
'फ्यूज़ेरियम ग्रैमिनियरम' नाम के फंगस से कृषि आतंकवाद फैलता है। इस फंगस से 'हेड ब्लाइट' (Head Blight) नाम की बीमारी फैलती है, जो गेहूं, जौ, मक्का और चावल के लिए बेहद घातक है। हर साल दुनिया भर में इस वजह से अरबों डॉलर का आर्थिक नुकसान होता है। इस बीमारी की वजह से विषाक्त मनुष्यों और पशुओं में उल्टी, यकृत की क्षति और प्रजनन संबंधी दोष पैदा हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बलूचिस्तान बन रहा पाकिस्तान के गले की फांस, सेना ने 7 बलूच विद्रोहियों को किया ढेर
पटेल ने जियान और लियू पर चीन के लिए अमेरिका के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया, जिसे अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा बताया। इसके अलावा दोनों पर अमेरिका में अवैध माल की तस्करी करने, झूठे बयान देने और वीज़ा धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया गया है।
जियान और लियू के इस मामले की जांच शुरू हो गई है। एफबीआई और सीबीपी (CBP) इस मामले की जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही दोनों पर डेट्रोइट में संघीय अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया है, जहाँ दोनों की पेशी होगी।
यह भी पढ़ें- “रूस से हथियार खरीदकर भारत ने पहुंचाई अमेरिका को ठेस”, अमेरिकी वाणिज्य मंत्री का हैरान करने वाला बयान
Published on:
04 Jun 2025 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
