
Howard Lutnick (Photo - Washington Post)
भारत (India) और अमेरिका (United States Of America) के बीच संबंधों में पिछले कुछ सालों में काफी मज़बूती आई है। वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) तो कई मौकों पर भारत की तारीफ भी कर चुके हैं। जल्द ही दोनों देशों के बीच ट्रेड डील भी फाइनल होने की उम्मीद जताई जा रही है। अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डीसी में आयोजित ‘अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी मंच’ कार्यक्रम में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक (Howard Lutnick) भी शामिल हुए और उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था और विकास की तारीफ की। लुटनिक ने यह भी कहा कि जल्द ही भारत और अमेरिका के संबंध और भी मज़बूत होंगे। हालांकि इस कार्य्रकम के दौरान लुटनिक ने एक हैरान करने वाला बयान भी दिया।
लुटनिक ने कहा कि भारत ने कुछ ऐसा भी किया है जिससे अमेरिका को ठेस पहुंची है। पढ़कर हैरानी होना और मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि भारत के किस कदम से अमेरिका को ठेस पहुंची है? लुटनिक ने कहा, "भारत सामान्य तौर पर अपने सैन्य उपकरण रूस से खरीदता है। यह अमेरिका की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का एक तरीका है। मुझे लगता है कि भारत अब अमरीका से सैन्य उपकरण खरीदने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसे अभी लंबा सफर तय करना है।"
लुटनिक ने भारत की ब्रिक्स सदस्यता का भी ज़िक्र किया और कहा कि अमेरिका इससे खुश नहीं है। इसकी वजह है ब्रिक्स का अमेरिकी डॉलर को चुनौती देना, जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
Published on:
04 Jun 2025 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
