
Viral Video of Japan Politician Airi Uchino
Viral Video of Japan Politician Airi Uchino: चुनाव आते ही हर नेता अपने वोटर्स के आगे-पीछे नाचने लग जाते हैं। सालों तक दिखाई ना देने वाले नेता चुनावी मौसम में वोटर्स की गलियों में फिरते हैं, हालांकि हर नेता के चुनाव प्रचार और वोट मांगने का तरीका अलग-अलग होता है लेकिन अब एक महिला नेता का वोट मांगने का ऐसा तरीका सामने आया है जिसने बेहुदगी की सारी हदें पार कर दीं। इस महिला नेता ने चुनाव में वोट पाने के लिए अपने वोटर्स को लुभाने के लिए वो किया जो एक नेता के लिए वाकई में शर्म की बात है। दरअसल इस महिला ने वोट के चक्कर में लोगों के सामने अपनी पहनी शर्ट उतार दी। सिर्फ यही नहीं शर्ट उतारने के बाद अपनी बॉ़डी फ्लॉन्ट करते हुए वो लोगों से पूछती है कि क्या वो दिखने में सेक्सी है? इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
दरअसल ये मामला जापान (Japan) का है। जापान में इस समय चुनावी माहौल है। इस चुनाव के लिए हर नेता अपनी तरफ से एडी़-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी मौके को भुनाने के लिए जापान की लोकप्रिय दक्षिणपंथी राजनीतिक पार्टी NHK की महिला नेता ऐरी उचिनो ने चुनाव कैंपेनिंग के लिए एक बोल्ड तरीका अपनाया। ऐरी ने चुनाव अपने वोटर्स को लुभाने के लिए वीडियो मैसेज जारी किया। इस वीडियो में अपने वोटर्स के लिए बात करते-करते उन्होंने अपनी शर्ट उतार दी। शर्ट उतारने के बाद उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वो सेक्सी दिखती हैं?
ऐरी उचिनो (Airi Uchino) का ये वीडियो 27 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऐरी अपनी बात कहते हुए पहले थोड़ा शर्माती हैं और फिर अपनी शर्ट के बटन खोलते हुए उसे उतारती हैं और कहती हैं कि "मैं बहुत सुंदर हूं आप लोग प्लीज़ मेरे इस वीडियो को देखें, क्या आपको लगता है कि मैं सेक्सी हूं?"
इस वीडियो में ऐरी ने अपने सोशल मीडियो को फॉलो करने के लिए भी कहा। साथ ही कहा कि वो अपनी शर्ट उतारने से पहले उनमें से हर एक वोटर को व्यक्तिगत तौर पर जवाब देंगी। इस दौरान वो एक टाइट स्किन कलर का ट्यूब टॉप पहने रहेंगी। हैरानी की बात ये है कि ऐरी ने वोटर्स को लुभाने के लिए कैमरे के सामने टॉपलेस होकर पोज़ दिए।
बता दे कि ऐरी जापान में एक बड़े कॉकटेल बार की मालिक हैं। इनका अब ये शर्टलेस वाला वीडियो तेजी से वायरल हुआ। अब इसे लाखों बार देखा गया है। इस वीडियो पर यूज़र्स ने तरह-तरह के कमेंट किए। कई लोगों को इस महिला का नेता का इस तरह चुनाव में वोट बटोरने का बेहुदा तरीका लगा तो किसी ने इसे अभिव्यक्ति का आज़ादी का नाम देकर स्वीकार कर लिया।
Published on:
13 Jul 2024 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
