10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

67 मंजिला इमारत में आग का गुबार, 3820 लोगों की बचाई जान, वायरल हो रहा वीडियो

Fire in Dubai: दुबई की 67 मंजिला आवासीय इमारत मरीना पिनेकल में भीषण आग हादसा। दुबई सिविल डिफेंस द्वारा 3820 निवासियों को सुरक्षित बचाया गया।

भारत

Devika Chatraj

Jun 15, 2025

Fire in Dubai's building (Video Screenshot)

दुबई मरीना में शनिवार तड़के एक 67 मंजिला आवासीय गगनचुंबी इमारत, मरीना पिनेकल (जिसे टाइगर टावर भी कहा जाता है), में भीषण आग लग गई। इस हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया, लेकिन दुबई सिविल डिफेंस की त्वरित कार्रवाई और कुशलता से 3820 निवासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की लपटें और बचाव कार्य की गहमागहमी साफ दिखाई दे रही है।

कोई हताहत नहीं

आग की शुरुआत शनिवार सुबह हुई, जिसने देखते ही देखते इमारत के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। 764 अपार्टमेंट वाली इस इमारत में रहने वाले लोग उस समय गहरी नींद में थे। दुबई सिविल डिफेंस की विशेष अग्निशमन और बचाव इकाइयों ने तुरंत मोर्चा संभाला। सीढ़ियों और लिफ्टों के जरिए निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसमें पालतू जानवर भी शामिल थे। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।

छह घंटे में आग पर काबू

दुबई सिविल डिफेंस की टीम ने छह घंटे तक अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की इमारतों को भी खतरा था, लेकिन समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। यह इमारत द टॉर्च टावर के पास स्थित है, जहां 2015 और 2017 में भी आग लग चुकी थी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना का वीडियो और खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग दुबई सिविल डिफेंस की तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने बिना किसी जानहानि के इतने बड़े बचाव अभियान को अंजाम दिया।

आग का कारण

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। कुछ निवासियों ने बताया कि बिल्डिंग में अलार्म सिस्टम ने काम नहीं किया, जिससे शुरुआती चेतावनी में देरी हुई। दुबई प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - Air India Plane Crash: टाटा ग्रुप के बाद अब एयर इंडिया ने भी किया मुआवजे का ऐलान, जानें कितने रुपये मिलेंगे