
AP Dhillon
एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने पिछले कुछ समय में म्यूज़िक की दुनिया में अपना नाम बना लिया है। पंजाबी सिंगिंग/रैपिंग करते हुए ढिल्लों को काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। ढिल्लों पंजाब में जन्मे थे, लेकिन अब कनाडा में रहते हैं। कनाडा स्थित उनके घर के बाहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। कनाडा के वैंकूवर में उनके घर के बाहर आज ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है। सीसीटीवी कैमरे पर यह दिल दहला देने वाली घटना रिकॉर्ड हो गई है।
गैंगस्टर्स ने की जमकर गोलीबारी
कनाडा में तड़के सुबह (भारतीय समयानुसार दोपहर) कुछ गैंगस्टर्स ढिल्लों के घर के बाहर पहुंचे और जमकर गोलीबारी की। गोलीबारी से घर के दरवाज़ें और दीवार को भी नुकसान पहुंचा है। इस वारदात को अंजाम देकर गैंगस्टर्स मौके से फरार हो गए।
गोल्डी बरार गैंग पर हत्या की साजिश का शक
अब तक किसी ने इस घटना की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार (Goldy Brar) के गैंग पर ढिल्लों की हत्या की साजिश करने का शक है। गोल्डी गैंग इससे पहले अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की हत्या की भी कोशिश कर चुका है। पुलिस और जांच एजेंसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले की जांच में जुट गई है।
Updated on:
02 Sept 2024 05:39 pm
Published on:
02 Sept 2024 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
