2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AP Dhillon के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलीबारी, Goldy Brar गैंग पर हत्या की साजिश का शक

Firing Outside AP Dhillon House: मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर आज ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
AP Dhillon

AP Dhillon

एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने पिछले कुछ समय में म्यूज़िक की दुनिया में अपना नाम बना लिया है। पंजाबी सिंगिंग/रैपिंग करते हुए ढिल्लों को काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। ढिल्लों पंजाब में जन्मे थे, लेकिन अब कनाडा में रहते हैं। कनाडा स्थित उनके घर के बाहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। कनाडा के वैंकूवर में उनके घर के बाहर आज ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है। सीसीटीवी कैमरे पर यह दिल दहला देने वाली घटना रिकॉर्ड हो गई है।

गैंगस्टर्स ने की जमकर गोलीबारी

कनाडा में तड़के सुबह (भारतीय समयानुसार दोपहर) कुछ गैंगस्टर्स ढिल्लों के घर के बाहर पहुंचे और जमकर गोलीबारी की। गोलीबारी से घर के दरवाज़ें और दीवार को भी नुकसान पहुंचा है। इस वारदात को अंजाम देकर गैंगस्टर्स मौके से फरार हो गए।

गोल्डी बरार गैंग पर हत्या की साजिश का शक

अब तक किसी ने इस घटना की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार (Goldy Brar) के गैंग पर ढिल्लों की हत्या की साजिश करने का शक है। गोल्डी गैंग इससे पहले अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की हत्या की भी कोशिश कर चुका है। पुलिस और जांच एजेंसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले की जांच में जुट गई है।


यह भी पढ़ें- Earthquake: ताइवान में भूकंप से कांपी धरती, लोग भागे घरों से बाहर